Home उत्‍तराखंड इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट पवनदीप हुए कोरोना पॉजिटिव

इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट पवनदीप हुए कोरोना पॉजिटिव

0
इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट पवनदीप हुए कोरोना पॉजिटिव
पवनदीप राजन

सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर आ रही है. हमारे सूत्रों की माने तो आइडल कंटेस्टेंट पवनदीप राजन को कोरोना हो गया है.

आदित्य नारायण कोरोना पॉजिटिव के बाद आइडल के सेट पर और भी ज्यादा सावधानी बरती जा रही है इसी के चलते हर दिन इन सभी कंटेस्टेंट्स का कोरोना वायरस टेस्ट किया जा रहा है. हाल ही में किए गए टेस्ट के बाद आइडल के टॉप 9 कंटेस्टेंट में से पवनदीप के कोविड 19 टेस्ट के रिजल्टस पॉजिटिव आएं हैं. और टेस्ट के परिणाम आने के बाद उन्हें क्वारंटीन किया गया है.

पवनदीप को कोरोना होने के बाद सवाल ये आता है कि क्या उनके साथ रहने वाले सभी कंटेस्टेंट्स को क्वारंटीन किया जाएगा या फिर शूटिंग जारी रहेगी. कंटेस्टेंट्स के अलावा इंडियन आइडल के जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी का भी हर दिन कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. शो पर आने वाले सभी गेस्ट्स को भी सेफ्टी प्रोटोकॉल से होकर गुजरना पड़ रहा है. बीते हफ्ते शो में बतौर गेस्ट बॉलीवुड की दिग्गज अदाकाराओं में से एक रेखा नजर आईं थी.

हालांकि चैनल की तरफ से इस बात की आधिकारिक स्वरुप से कोई पुष्टि नहीं की गई है, न ही कोई स्टेटमेंट दिया गया है. लेकिन आपको बता दे इंडियन आइडल के पहले डांस दीवाने 3 के सेट पर भी तीन कंटेस्टेंट्स को कोरोना हुआ है.

देशभर में दिन ब दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. और एंटरटेनमेंट इडस्ट्री भी इस महामारी के प्रकोप से बच नहीं पा रही हैं. बीते कुछ दिनों में अक्षय कुमार , आलिया भट्ट, रूपाली गांगुली, सीमा पाहवा, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल जैसे कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

आने वाले शनिवार को जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर और ऑस्कर विनर ए आर रहमान आइडल के मंच पर बतौर मेहमान आने वाले हैं. ए आर रहमान के साथ होने वाले ‘इंडियन आइडल 12’ की शूटिंग भी पूरी हो चुकी हैं. इतना ही नहीं इस दौरान संगीत के इस ये जादूगर आशीष कुलकर्णी के गाने से प्रभावित होकर उन्हें ताल की कैसेट पर अपना ऑटोग्राफ देते हुए नजर आएंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version