खेल-खिलाड़ी

Tokyo Olympics:भारतीय पुरुष हॉकी टीम 41 साल बाद सेमीफाइनल में, रोमांचक मैच में ग्रेट ब्रिटेन को हराया

टोक्‍यो|… गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह और हार्दिक सिंह के शानदार गोलों की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को ग्रेट ब्रिटेन को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

भारत ने क्‍वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से मात दी. भारतीय टीम सेमीफाइनल में अब बेल्जियम से भिड़ेगी.

भारत की तरफ से दिलप्रीत सिंह (7वें मिनट), गुरजंत सिंह (16वें मिनट) और हार्दिक सिंह (57वें मिनट) ने गोल किए. ग्रेट ब्रिटेन की तरफ से सैम वार्ड (45वें मिनेट) ने तीसरे क्‍वार्टर में गोल दागा.

इस मुकाबले में भारत के गोलकीपर पीआर श्रीजेश भी आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्‍होंने कई बेहतरीन बचाव किए. भारत की जीत में उनकी भी भूमिका अहम है.

भारतीय टीम 41 सालों में पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम ने अपने ग्रुप चरण के पांच में से चार मैच जीतकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.

Exit mobile version