Home ताजा हलचल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेल मंत्रालय जुटा विशेष ट्रेनों को चलाने की...

यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेल मंत्रालय जुटा विशेष ट्रेनों को चलाने की तैयारी में

0
सांकेतिक फोटो

कोरोना महामारी की दूसरी लहर धीरे-धीरे अब खत्म होती जा रही है. देश में अब मामले तेजी साथ घट रहे हैं. देश के कई राज्यों में यातायात भी खोल दिया गया है. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने न सिर्फ लोगों की जिंदगी को पटरी से उतारा है, बल्कि ट्रेनों के पटरी पर चलने पर भी रोक लगा दी थी. देश में बढ़ते एक्टिव केस के चलते कई विशेष ट्रेनों को भारतीय रेलवे ने रोक दिया था, जिससे कोविड के संक्रमण से बचा जा सके, लेकिन लॉकडाउन के बाद से कोविड केस लगातार कम हो रहे हैं, इसलिए भारतीय रेल एक बार फिर से विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रही है.

भारतीय रेलवे ने सोमवार से शुरू होने वाली कई विशेष ट्रेनों की सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. पूर्व रेलवे ने ट्रेनों के संचालन की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है. रेलवे ने मालदा टाउन, नई दिल्ली, भागलपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच विशेष ट्रेनों की भी घोषणा की है.

जानकारी के मुताबिक पश्चिम रेलवे ने 18 जून से मडगांव और हजरत निजामुद्दीन के बीच वसई से वडोदरा होते हुए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है.

यानी अब देश भर में ट्रेनों का संचालन फिर से पहले की तरह शुरू हो गया है. वहीं भारतीय रेल ने कई अन्य विशेष ट्रेनों की यात्राएं भी बढ़ा दी हैं. आने वाले दिनों में और भी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version