Home खेल-खिलाड़ी Tokyo Olympics 2020: भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारी,...

Tokyo Olympics 2020: भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारी, अब ब्रॉन्ज मेडल मैच में भिड़ेंगी

0

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में हार गईं. चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग ने उन्हें सीधे गेम में हरा दिया. पहला गेम सिंधु ने 18-21 से गंवाया. दूसरे गेम में ताई जु ने पीवी सिंधु पर दबाव बढ़ाया और आसानी से दूसरा गेम 21-12 जीत फाइनल में जगह बना ली.

बता दें पीवी सिंधु ने मैच में धीमी शुरुआत की. ताई जु यिंग ने पहले गेम में एक समय 8-4 की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद सिंधु ने जबर्दस्त वापसी करते हुए 11-8 की बढ़त बनाई लेकिन इंत में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी ने अपने ड्रॉप शॉट्स का कमाल दिखाते हुए पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया.

पहला गेम हारने के बाद पीवी सिंधु ने दूसरे गेम में कई गलतियां की. जिसका ताई जु यिंग ने पूरा फायदा उठाया. दूसरा गेम 4-4 की बराबरी पर था लेकिन इसके बाद सिंधु का गेम थोड़ा धीमा दिखाई दिया और ताई जु ने दूसरा गेम बड़े आराम से 21-12 से जीत लिया.

बता दें दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जु को पीवी सिंधु का सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा था. क्योंकि इस मैच से पहले उन्होंने सिंधु को 13 मैचों में हराया था और महज 7 में ही उन्हें हार मिली थी. सिंधु पिछले तीन मुकाबलों में ताई जु से हार चुकी थीं.

हालांकि सिंधु बड़े महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जैसे 2016 रियो ओलंपिक, 2019 विश्व चैम्पियनशिप और 2018 विश्व टूर फाइनल्स में ताईवानी शटलर को हराने में सफल रही थीं. हालांकि टोक्यो में सिंधु ऐसा नहीं कर सकीं और ताई जु के खिलाफ उन्हें लगातार चौथी हार मिली.

बता दें सेमीफाइनल मैच से पहले पीवी सिंधु पूरे टोक्यो ओलंपिक में एक गेम तक नहीं हारीं थी. पीवी सिंधु ने पहले मैच में इजरायल की केसिनिया को 21-7,21-10 से हराया था. दूसरे मैच में सिंधु ने 21-9,21-16 से जीत दर्ज की थी.

प्री क्ववार्टर फाइनल में वो 21-15, 21-13 से जीतीं. क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 21-13, 22-20 से जीत दर्ज की. लेकिन सेमीफाइनल में पीवी सिंधु नाकाम रहीं. हालांकि भारत की इस शटलर के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है. वो दूसरा सेमीफाइनल हारने वाली खिलाड़ी से ब्रॉन्ज मेडल मैच में भिड़ेंगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version