एक कैच पकड़ने के बाद खेल जगत में छा गई हरलीन देओल, अपनी फील्डिंग से दिल जीता

प्रसिद्धि और पहचान कब किस रूप में मिल जाए कोई नहीं जानता. आपका एक ‘हुनर’ काफी ऊंचाइयों पर ले जाता है और छड़ भर में लोकप्रिय स्टार भी बना देता है. आज बात करेंगे खेल जगत से.देश में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है लेकिन हम चर्चा करने जा रहे हैं महिला भारतीय क्रिकेट टीम की.

महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हरलीन देओल की. हरलीन जो दो दिनों से सोशल मिडिया के साथ अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में भी छाई हुई है. हरलीन द्वारा पकड़े गए इस ‘कैच’ की प्रशंसा भारत के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने की है. सचिन तेंदुलकर ने हरलीन की तारीफ करते हुए उनके द्वारा लपके कैच को साल का सर्वश्रेष्ठ कैच करार दिया है. वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने भी उनकी फील्डिंग की जमकर तारीफ की. बता दें कि भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है.

श्रृंखला का पहला मैच दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड के नॉर्थम्पटन में शनिवार को खेला गया. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में मेजबान टीम ने डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर भारत को 18 रनों से हराया. इस मैच में भारत की क्षेत्ररक्षक हरलीन देओल ने कमाल कर दिया. भारत भले ही मैच हार गया लेकिन हरलीन ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग के जरिए सबका दिल जीत लिया. उन्होंने इस दौरान इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोंस का हैरतअंगेज कैच लपका.

इंग्लैंड की पारी का 19वां ओवर चल रहा था और क्रीज पर एमी जोंस मौजूद थीं. ओवर की पांचवीं गेंद पर जोंस ने बाउंड्री की तरफ हवा में स्ट्रोक लगाया. यह गेंद उस तरफ गई जहां सीमा रेखा पर हरलीन देओल मौजूद थीं. इस दौरान उन्होंने पहले गेंद को बाउंट्री लाइन के बाहर जाने से रोका उसके बाद दूसरे प्रयास में कैच लपक लिया. उनके द्वारा लिए गए इस कैच को देख क्रिकेट फैंस उन्हें सुपरवुमेन बता रहे हैं.

खिलाड़ियों के अलावा राजस्थान भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी सोशल मीडिया पर हरलीन देओल का फोटो पोस्ट पर बधाई दी. एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हरलीन की पहचान केवल खेल जगत तक सीमित थी लेकिन साहसिक कैच ने उनकी पहचान आम लोगों में भी करा और उन्हें रातोंरात एक बेस्ट फील्डर के रूप में भी ‘शोहरत’ मिल गई.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

IPL 2025 MI Vs RR: मुंबई पहुंची प्वाइंट्स के टेबल टॉप पर, राजस्थान प्लेऑफ से बाहर

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles