Home ताजा हलचल देश में कोरोना मामले 61 लाख के पार, 24 घंटे में मिले...

देश में कोरोना मामले 61 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 70589 नए मरीज-776 मौतें

0
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना वायरसस के संक्रमितों की संख्या 61 लाख 45 हजार 292 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 हजार 589 नए मरीज मिले.

कोरोना संक्रमण के 60 लाख मामले रिपोर्ट करने वाला दुनिया का दूसरा देश भारत बन गया है. अमेरिका पहला देश है. सोमवार को 776 लोगों की मौत हुई.

कोरोना से मृतकों की संख्या अब 96 हजार 318 हो चुकी है.

24 घंटे में 85 हजार 194 लोग रिकवर हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इसके साथ ही संक्रमण 51 लाख 1 हजार 398 पहुंच गई है. फिलहाल 9 लाख 47 हजार 576 एक्टिव केस हैं.

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है.

साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां इतने ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट 82.74% हो चुका है.

मतलब अब हर 100 मरीजों में 82 लोग ठीक हो रहे हैं. यह दुनिया के सबसे संक्रमित देश अमेरिका (895) और ब्राजील (826) के रोजाना के एवरेज से ज्यादा है.

पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 28 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 लाख 36 हजार मरीज इस वायरस से उभरकर ठीक भी हुए हैं.

हालांकि 3 हजार 780 लोगों की जान भी चली गई. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 35 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

इसमें से 10 लाख 6 हजार (3%) लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 48 लाख (74%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.

पूरी दुनिया में 76 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली.

दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 75 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है.

इन चार देशों में 5 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है, ये संख्या दुनिया में मौतों की कुल 52 फीसदी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version