Home खेल-खिलाड़ी फ्रेंच ओपन 2022: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने रचा...

फ्रेंच ओपन 2022: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, पहली बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

0
भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना नीदरलैंड्स के अपने जोड़ीदार मैटवे मिडेलकोप के साथ

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन में इतिहास रच दिया. वह नीदरलैंड्स के अपने जोड़ीदार मैटवे मिडेलकोप के साथ फ्रेंच ओपन के डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और मिडेलकोप की जोड़ी ने लॉयड ग्लासपूल और हेनरी हेलियोवारा की जोड़ी को 4-6, 6-4, 7-6 से शिकस्त दी. अब सेमीफाइनल में बोपन्ना और मिडेलकोप की जोड़ी का सामना 12वीं वरीयता प्राप्त मार्सेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर की जोड़ी से होगा.

रोहन बोपन्ना 7 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. इससे पहले साल 2015 में उन्होंने विंबलडन में अंतिम चार में जगह बनाई थी. लॉयड ग्लासपूल और हेनरी हेलियोवारा की जोड़ी ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 6-4 से जीता.

लेकिन इसके बाद बोपन्ना और मिडेलकोप जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट 6-4, 76 के अंतर से जीते. एक समय तीसरे सेट में बोपन्ना और उनके जोड़ीदार 3-5 से पीछे थे. लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए प्रतिद्वंदी जोड़ी को हावी नहीं होने दिया.

उधर दुनिया के दूसरे वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी रूस के दानिल मेदवेदेव फ्रेंच ओपन से बाहर हो गए हैं. उन्हें विश्व के 23वें नंबर के खिलाड़ी क्रोएशिया के मारिन सिलिक ने हराया. इसके साथ ही मेदवेदेव का फ्रेंच ओपन खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.

इस मुकाबले में सिलिक के आगे मेदवेदेव की एक न चली. कोएशियाई खिलाड़ी ने उन्हें सीधे सेटों में 6-2 6-3 6-2 से मात दी. मेदवेदेव को हराने के बाद मारिन सिलिक फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.

साल 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले मारिन सिलिक शुरुआत से ही मेदवेदेव पर हावी रहे. उन्होंने 1 घंटा 45 मिनट तक चले मुकाबले में रूसी खिलाड़ी को सीधे सेटों में मात दी. फ्रेंच ओपन के इतिहास में मारिन सिलिक तीसरे बार अंतिम आठ में जगह बनाई. इससे पहले मेदवेदेव ने सिलिक के खिलाफ सभी तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. लेकिन क्ले कोर्ट पर वह क्रोएशिया के खिलाड़ी से पार नहीं पा सके.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version