Home उत्‍तराखंड चंपावत उपचुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा सील

चंपावत उपचुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा सील

0
फोटो साभार -ANI

चंपावत उपचुनाव को लेकर सियासी गहमा गहमी चरम पर है. इस सीट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की चुनावी परीक्षा है. मतदान को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है.

चम्पावत जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि 31 मई को मतदान के चलते टनकपुर बारमदेव नेपाल बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है जो 1 जून को खुलेगा.

31 मई को चम्पावत विधान सभा के लिए होने वाले उपचुनाव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराए जाने के लिए भारत-नेपाल सीमा को 72 घंटे पहले सील किया गया है. पड़ोसी देश नेपाल से निर्वाचन के दिन आवश्यक सहयोग मांगा गया है. जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सुरक्षा को देखते हुए 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है. मतदान सम्पन्न होने के बाद 1 जून को इसे खोल दिया जाएगा.

31 मई को होने वाले चंपावत विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस सीट पर उपचुनाव इसलिए और महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि यहां से पुष्कर सिंह धामी की चुनावी परीक्षा है.

हाल ही में विधानसभा चुनाव में वह चुनाव हार गए थे. इसके बाद चंपावत सीट को खाली कराकर उनको यहां से चुनाव लड़ाया गया है. बीजेपी ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है.

कांग्रेस ने इस सीट पर हरीश रावत सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त और दो बार चंपावत में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रह चुकीं निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है. जबकि समाजवादी पार्टी ने मनोज कुमार भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट पर दांव खेला है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version