Home ताजा हलचल चीन फिर देगा धोखा! पीछे हटने की बात कह कर LAC पर...

चीन फिर देगा धोखा! पीछे हटने की बात कह कर LAC पर और बढ़ा रहा सैनिक

0
चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग

नई दिल्ली| पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच गतिरोध जारी है.

बीते दिनों खबर आई थी कि दोनों देश डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया के लिए तैयार हो गए हैं और उन संरचनाओं को ध्वस्त करेंगे जो इस साल मई के बाद तैयार किए गए हैं.

हालांकि चीन एक बार फिर अपने वादे से पीछे हटता दिख रहा है.

अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने पोस्ट्स की रिइंफोर्समेंट, सैनिकों का स्थानांतरण और बीते 30 दिनों में अक्साई चिन के कब्जे वाले जमीन पर सड़क निर्माण को और तेज कर दिया है.

रिपोर्ट के अनुसार यह सब इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि चीन 3488 किलोमीटर लंबे LAC पर लंबे समय तक के गतिरोध के लिए तैयार हो रहा है.

साथ ही वह भारत पर भी दबाव बना रहा है. बता दें दोनों देशों में अब तक 8 बार सैन्य वार्ता हो चुकी है और 9वीं अगले कुछ दिनों में होने वाली है.

रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ सैन्य कमांडर्स का दावा है कि चीन की PLA ने समर लुंगपा, माउंट सजुम, रेचिन ला के दक्षिण में 10 डोंगिया बना ली हैं.

साथ ही चीन ने दौलत बेग ओल्डी से 70 किलोमीटर पूर्व में स्थित किजिल जिग्ला में सैनिकों की तैनाती और बढ़ा दी है.

साभार-न्यूज़ 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version