देहरादून: अब आपके मुख्यमंत्री को लिखे हर पत्र का होगा हिसाब, सीएम सन्दर्भों /पत्रों को सीएम हेल्पलाइन 1905 के साथ किया इंटीग्रेट

शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सीएम सन्दर्भों /पत्रों का ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम पंजीकरण एवं समयबद्ध निष्पादन प्रणाली का शुभारंभ किया. पहले सीएम को संबोधित सन्दर्भों/पत्रों को सीएम लेटर मॉनिटरिंग पैकेज के माध्यम से पंजीकृत कर सीएम कार्यालय द्वारा भौतिक रूप से संबंधित विभागों को भेजा जाता था.

अब सीएम सन्दर्भों /पत्रों को सीएम हेल्पलाइन 1905 के साथ इंटीग्रेट किया गया है. इस अवसर पर सीएम ने चंपावत निवासी मुकेश राम की समस्या का संज्ञान लेते हुए, उनसे फोन पर बात की. सीएम ने कहा कि जिलाधिकारी चम्पावत को उनकी समस्या भेजी जा चुकी है, जिसका उचित समाधान किया जायेगा.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि जन समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो. उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन नम्बर 1905, अपणि सरकार पोर्टल एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप 1064 की प्रत्येक 15 दिन में अपर मुख्य सचिव सीएम , एक माह में मुख्य सचिव एवं तीन माह में सीएम के स्तर पर समीक्षा की जायेगी. सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण पर सरकार का विशेष ध्यान है.

सीएम ने कहा कि प्रक्रियाओं के सरलीकरण के लिए विभागों द्वारा अभी तक क्या कार्यवाही की गई है, इसकी जल्द समीक्षा की जायेगा. उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिए विभागों द्वारा आगामी 10 वर्षों के लिए विभाग क्या रोडमैप बना रहे हैं, इसकी भी जल्द समीक्षा की जायेगी. सीएम ने निर्देश दिये कि शासन एवं जिला स्तर पर ई-ऑफिस प्रणाली को और मजबूत किया जाए. फाइलों के निर्धारित समयावधि पर निस्तारित न होने कारण अधिकारियों को स्पष्ट करना होगा.

सीएम कार्यालय को प्राप्त सन्दर्भ /पत्र अब एक क्लिक के माध्यम से संबंधित विभागीय सचिव, विभागीय अधिकारी को प्राप्त हो जायेगा. इसका शिकायतकर्ता को भी उनके द्वारा दर्ज मोबाईल नम्बर पर मैसेज पहुंचेगा. शिकायतकर्ता को मैसेज के साथ एक लिंक मिलेगा, जिस पर वे अपनी शिकायत पर हुई कार्यवाही की प्रत्येक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

शिकायत जिस विभाग के जिस अधिकारी से संबधित होगी, उन्हें निश्चित समयावधि के अन्दर उसका निस्तारण करना होगा. यदि संबंधित अधिकारी द्वारा समय पर निस्तारण नहीं किया गया तो, शिकायत उससे उच्च स्तरीय अधिकारी को स्वतः ही अग्रेनीत हो जायेगी. समय पर निस्तारण न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी.

सीएम सन्दर्भों/पत्रों को सीएम हेल्पलाइन 1905 के साथ इंटीग्रेट करने से विभागों को भौतिक रूप से सन्दर्भ /पत्र भेजने में समय लगता था, उस समय की बचत होगी. आवेदक को भी अपनी शिकायत पर हुई कार्यवाही की अद्यतन स्थिति की ऑनलाइन जानकारी मिलेगी. इससे प्राप्त होने वाले संदर्भों का डाटा परीक्षण एवं समस्याओं का वर्गीकरण करते हुए समाधान हेतु नई नीति तैयार की जा सकेगी.

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव शैलेश बगोली एवं उप सचिव अनिल जोशी उपस्थित थे.

मुख्य समाचार

Ind Vs WI 1Test: सिराज उगल रहे आग, वेस्टइंडीज को लगे चार झटके

गुरुवार से टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज...

नहीं रहें पद्मविभूषण शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र, 91 वर्ष की आयु में अंतिम सांस

पद्मविभूषण शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन हो...

राशिफल 02-10-2025: आज विजया दशमी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष राशि- व्यावसायिक सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी में विजय...

Topics

More

    Ind Vs WI 1Test: सिराज उगल रहे आग, वेस्टइंडीज को लगे चार झटके

    गुरुवार से टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज...

    राशिफल 02-10-2025: आज विजया दशमी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष राशि- व्यावसायिक सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी में विजय...

    सीएम धामी ने किया ‘मानसखंड’ एल्बम का विमोचन

    देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री...

    कैबिनेट ने दिए 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी, खर्च होंगे 5862 करोड़

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों...

    सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी विजयदशमी व दशहरा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं

    देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को विजयदशमी...

    Related Articles