Home करियर राजस्‍थान लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा आज, चार घंटे निलंबित रहेगी इंटरनेट...

राजस्‍थान लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा आज, चार घंटे निलंबित रहेगी इंटरनेट सेवा

0
सांकेतिक फोटो

बुधवार को राजस्‍थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हो रही है और इसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने जयपुर में मोबाइल इंटरनेट, SMS और सोशल मीडिया सेवाओं को सस्‍पेंड कर दिया है. ये सेवाएं 4 घंटे तक निलंबित रहेंगी.

जारी आदेश के अनुसार जयपुर पुलिस कमिशनरेट में बुधवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंटरनेट सेवा (वॉयस कॉल, ब्रॉडबैंड इंटरनेट को छोड़कर) जैसे कि 2जी/3जी/4जी मोबाइल इंटरनेट, इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस/एमएमएस, व्हाट्सएप, एफबी, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया सेवाएं सस्‍पेंडेड रहेंगी.

जो उम्‍मीदवार नियमों का उल्‍लंघन करते पाए गए, उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. इस परीक्षा के जरिये कुल 988 पदों पर भर्त‍ियां होंगी. इसमें 363 पद राजस्‍थान राज्‍य सेवा और 625 पद अधीनस्‍थ सेवाओं के लिये हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version