IPL2021: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से हराया, अंक तालिका पर टॉप पर बनाई जगह

दुबई|….. सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की. दिल्ली की ये टूर्नामेंट में 10वीं जीत है और अब वो 20 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन बनाए लेकिन ये स्कोर दिल्ली कैपिटल्स के लिए कम साबित हुआ और टीम ने 2 गेंद पहले 3 विकेट से जीत दर्ज की. दिल्ली की जीत में शिखर धवन और शिमरॉन हेटमायर की पारी ने बड़ा रोल अदा किया. धवन ने 39 और हेटमायार ने 18 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 136 रन बनाने के बावजूद अंतिम ओवर तक लड़ाई की. शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने मिलकर दिल्ली के बल्लेबाजों को परेशान किया. शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में महज 13 रन देकर 2 विकेट लिये. रवींद्र जडेजा ने भी 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए. अंतिम ओवर में ड्वेन ब्रावो ने भी अक्षर पटेल को आउट कर चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत की उम्मीदें दी लेकिन अंत में दिल्ली ने ही जीत हासिल की.

इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा 43 गेंदों पर नाबाद 55 रन अंबाती रायडू ने बनाए. रॉबिन उथप्पा ने 19 रनों की पारी खेली. धोनी ने 18 रन बनाने के लिए 27 गेंद खेली. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई लेकिन इसका रन रेट काफी कम रहा जिसका नुकसान चेन्नई सुपरकिंग्स को उठाना पड़ा. फॉर्म में चल रहे रवींद्र जडेजा को महज 2 गेंद खेलने का मौका मिला. पिछले मैच में शतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 13 रन ही बना सके.

दुबई में खेले गए मैच में दिल्ली के गेंदबाजों का जलवा दिखा. इस बार तेज गेंदबाज नहीं बल्कि स्पिन गेंदबाजों ने अपनी धार दिखाई. नॉर्खिया, आवेश खान महंगे साबित हुए लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने ऋतुराज गायकवाड़ और धोनी के विकेट चटकाए. चेन्नई को सबसे ज्यादा नुकसान अक्षर पटेल और आर अश्विन ने पहुंचाया. अक्षर पटेल ने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 2 विकेट लिये. अश्विन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट चटकाया.

मुख्य समाचार

कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव

रामनगर| रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्बेट...

हिमाचल प्रदेश: रोहतांग दर्रे के पास एक कार गहरी खाई में गिर, चार की मौत

हिमाचल प्रदेश में इनदिनों भारी बारिश हो रही है....

Topics

More

    कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव

    रामनगर| रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्बेट...

    ब्राजील में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर पीएम मोदी का स्वागत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आठ दिवसीय यात्रा के चौथे...

    भारत-अर्जेंटीना संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति मिलेई की अहम बैठक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई...

    Related Articles