Home खेल-खिलाड़ी आईपीएल फैंस के लिए खुशखबरी, आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई...

आईपीएल फैंस के लिए खुशखबरी, आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई में होंगे-जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट!

0
आईपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. खबरों के मुताबिक आईपीएल 2021 ) के बचे हुए मुकाबले यूएई में आयोजित होंगे. पहले खबरें थी कि इंग्लैंड में इसका आयोजन किया जा सकता है लेकिन अब आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई में खेले जाएंगे.

स्पोर्ट्स टुडे ने दावा किया है कि आईपीएल 2021 का आगाज 19 या 20 सितंबर से हो सकता है, वहीं फाइनल मैच यूएई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. स्पोर्ट्स टुडे ने ये भी दावा किया कि बीसीसीआई दूसरे सीजन में 10 डबल हेडर मैच कराएगी. मतलब 10 दिन ऐसे होंगे जब एक दिन में दो मैच आयोजित होंगे.

ऐसी खबरें थी कि बीसीसीआई और ईसीबी के बीच इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज का शेड्यूल बदलने की बात चल रही हैं. ये सब आईपीएल 2021 के लिए विंडो बनाने के लिए हो रहा था लेकिन दोनों बोर्ड के बीच बात नहीं बन पाई. इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई में आयोजित करने का फैसला किया है.

बता दें कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 का पिछला सीजन भी यूएई में आयोजित हुआ था. उस वक्त भी भारत में कोरोना के मामले काफी ज्यादा थे. इस बार आईपीएल का आगाज भारत में हुआ लेकिन 29 मैचों के बाद ही इसे स्थगित करना पड़ा. कई टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. आईपीएल के स्थगित होने से बीसीसीआई को बड़े नुकसान का डर था.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि अगर बीसीसीआई के बचे हुए मैच नहीं हो पाए तो बोर्ड को 25 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है. हालांकि अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच आयोजित करने का पूरा इंतजाम कर लिया है. जल्द ही इसका शेड्यूल भी सामने आ सकता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version