Home क्रिकेट IPL 2022 Players Retention: 8 टीमों ने किन खिलाड़‍ियों को किया रिटेन!...

IPL 2022 Players Retention: 8 टीमों ने किन खिलाड़‍ियों को किया रिटेन! फ्रेंचाइजी के पास कितना बचा बजट-जानिए

0

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का क्रेज अभी से फैंस के सिर-चढ़कर बोल रहा है. आज 8 टीमें घोषणा करेंगी कि वह किन खिलाड़‍ियों को रिटेन कर रही हैं. आज खिलाड़‍ियों का रिटेंशन होगा और फिर जनवरी में मेगा ऑक्‍शन आयोजित होगा. खिलाड़‍ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख आज ही है. प्रत्‍येक टीम के पास 90 करोड़ का पर्स है. आईपीएल 2022 में 74 मैच देखेने को मिलेंगे. टीमें किन खिलाड़‍ियों को रिटेन करेंगी, इससे पता चल जाएगा कि नीलामी में कौन जाएगा. प्रत्‍येक फ्रेंचाइजी को 1 से 30 नवंबर तक समय मिला था कि वह किन खिलाड़‍ियों को अपने साथ बरकरार रखना चाहती हैं. आज शाम करीब 9:30 बजे निर्णायक लिस्‍ट सामने आ जाएगी.

रिटेंशन के क्‍या है नियम
# आईपीएल की आठ टीमें ज्‍यादा से ज्‍यादा चार खिलाड़‍ियों को रिटेन कर सकती हैं.
# चार खिलाड़‍ियों को चुनते समय टीमें दो विभिन्‍न संयोजन लागू कर सकती हैं. तीन भारतीय और एक विदेशी या फिर दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी. यह मायने नहीं रखता कि भारतीय खिलाड़ी कैप्‍ड है या अनकैप्‍ड.
# पिछले मेगा ऑक्‍शन से अलग 2018 सीजन से पहले इस बार नीलामी में राइट टू मैच कार्ड्स नहीं है. इसका मतलब पूर्व खिलाड़‍ियों पर कोई पहली या दूसरी बोली नहीं लग सकती.
# प्रत्‍येक खिलाड़ी से पूछा जाएगा कि वो उस फ्रेंचाइजी के साथ खेलना चाहते हैं या नहीं.

रिटेन करने पर कितनी रकम घटेगी
# अगर फ्रेंचाइजी चार खिलाड़‍ियों को रिटेन करेगी तो कुल पर्स (90 करोड़ रुपए) में से 42 करोड़ रुपए खर्च हो जाएंगे.
# अगर फ्रेंचाइजी ने तीन खिलाड़‍ियों को रिटेन किया तो पर्स से 33 करोड़ रुपए कम होंगे.
# दो रिेटेंशन से 24 करोड़ रुपए कुल पर्स में से कम होंगे.
# अगर एक खिलाड़ी को रिटेश किया तो 14 करोड़ रुपए कुल पर्स में से खर्च होंगे.
# अनकैप्‍ड खिलाड़‍ियों के लिए 4 करोड़ रुपए पर्स में प्रति प्‍लेयर खर्च होंगे.

नए फ्रेंचाइजी कब एक्‍शन में आएंगी
1 दिसंबर से 25 दिसंबर तक नई फ्रेंचाइजी नीलामी में जाने वाले खिलाड़‍ियों में से तीन खिलाड़‍ियों (दो भारतीय और एक विदेशी) से करार कर सकती है. आज आठ फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़‍ी चुन लेगी, जिसके बाद ऑक्‍शन पूल में अन्‍य टीमें जाएंगी.

टीमों के पास कितना पर्स बचा है-:

यहां जानिए कि खिलाड़‍ियों को रिटेन करने के बाद फ्रेंचाइजी के पास कितना पर्स बचा है

सीएसके – सभी चार खिलाड़ी रिटेन किए गए, नीलामी के लिए 48 करोड़ रुपए बचे
केकेआर – सभी चार खिलाड़ी रिटेन किए गए, नीलामी के लिए 48 करोड़ रुपए बचे
डीसी – सभी चार खिलाड़ी रिटेन किए गए, नीलामी के लिए 48 करोड़ रुपए बचे
एसआरएच – तीन खिलाड़‍ियों को रिटेन किया गया, नीलामी के लिए 68 करोड़ रुपए बचे
एमआई – सभी चार खिलाड़ी रिटेन किए गए, नीलामी के लिए 48 करोड़ रुपए बचे
आरसीबी – तीन खिलाड़‍ियों को किया गया रिटेन, नीलामी के लिए 57 करोड़ रुपए बचे
आरआर – तीन खिलाड़‍ियों को किया गया रिटेन, नीलामी के लिए 62 करोड़ रुपए बचे
पीबीकेएस – दो खिलाड़‍ियों को किया गया रिटेन, नीलामी के लिए 72 करोड़ रुपए बचे

यह आधिकारिक हो चुका है. राशिद खान का सनराइजर्स हैदराबाद के साथ कार्यकाल समाप्‍त हो चुका है. राशिद ने आईपीएल में कभी किसी और फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेला था और यह कल्‍पना करना मुश्किल है कि वह सैलरी के कारण कुछ गंभीर रिकॉर्ड नहीं तोड़ेंगे. वो पूल में लौटेंगे. याद हो कि यह सिर्फ फ्रेंचाइजी की मर्जी नहीं कि वो रिटेन करना चाहती है या नहीं. खिलाड़ी से भी पूछा जाएगा क‍ि वो फ्रेंचाइजी का ऑफर स्‍वीकार करेगा या नहीं. ऐसे में तस्‍वीर साफ है कि राशिद खान को एसआरएच का ऑफर पसंद नहीं. सनराइजर्स हैदराबाद के पास केन विलियमसन के रूप में एकमात्र कैप्‍ड रिटेन खिलाड़ी है. इसके अलावा उसने अब्‍दुल समद और उमरान मलिक जैसे अनकैप्‍ड खिलाड़‍ियों को रिटेन किया है. उम्‍मीद ही थी कि खराब सीजन के बाद एसआरएच में बड़े बदलाव होने की उम्‍मीद है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की जानकारी के मुताबिक इन खिलाड़‍ियों को फ्रेंचाइजी ने अब तक रिटेन किया है:

सीएसके – रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़ और मोइन अली.
केकेआर – सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर.
एसआरएच: केन विलियमसन, अब्‍दुल समद और उमरान मलिक.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, किरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव.
आरसीबी : विराट कोहली, ग्‍लेन मैक्‍सवेल और मोहम्‍मद सिराज.
दिल्‍ली कैपिटल्‍स : ऋषभ पंत, पृथ्‍वी शॉ, अक्षर पटेल और एनरिच नॉर्ट्जे.
राजस्‍थान रॉयल्‍स : संजू सैमसन, जोस बटलर और यशस्‍वी जायसवाल.
पंजाब किंग्‍स : मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version