IPL 2022: दूसरे क्वालीफार मुकाबले में आज राजस्थान की बेंगलोर से भिड़ंत, जानिए मैच से जुडी जरूरी बातें

अहमदाबाद| राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमें शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर्स में भिड़ने को तैयार हैं. फॉफ डुप्लेसी और संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीमें फाइनल में एंट्री के लिए जी-जान लगाने को तैयार हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले के बेहद रोचक होने की उम्मीद है.

इस मुकाबले में जहां आरसीबी की टीम एलिमिनिटेर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन के अंतर से मात देकर पहुंची है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार का सामना करके दूसरे क्वालीफायर में पहुंची है. ऐसे में दोनों टीमों ने एक दूसरे का मुकाबला करने के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है.

बेंगलोर और राजस्थान दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं. दोनों टीमों का स्पिन आक्रमण बेहद मजबूत है. एक तरफ जहां युजवेंद्र चहल 26 विकेट झटककर मोर्चा संभाले हुए हैं वहीं 25 विकेट अपने नाम करके वनिंदु हसरंगा विरोधी टीमों के बल्लेबाजों के लिए चुनौती बने हुए हैं.

बल्लेबाजी में भी दोनों टीमें एक दूसरे से कमतर नहीं हैं. दोनों टीमों के पास अच्छी बल्लेबाजी हैं और दोनों के टॉप आर्डर के बल्लेबाज फॉर्म में हैं. टूर्नामेंट के पहले सात मैच में धमाल मचाने के बाद अगले सात मैच में जोस बटलर का फार्म कुछ गिरता दिख रहा था लेकिन पहले क्वालीफायर में उन्होंने 56 गेंद में 89 रन की पारी खेलकर सभी अटकलों को दूर कर दिया. लेकिन आरसीबी के लिए फॉफ डुप्लेसी और विराट का फॉर्म चिंता का विषय लगातार बना हुआ है.

आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे सके लेकिन जीत के बाद राजस्थान के खिलाफ धमाल मचाने की फिराक में होंगे. दूसरी ओर, राजस्थान का बल्लेबाजी क्रम जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन पर बहुत अधिक निर्भर है, जिन्होंने अपने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ भी रन बनाए थे.

सैमसन ने नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत की है, लेकिन वह अपने 30 और 40 की पारी को आरसीबी के खिलाफ मैच जिताने वाली पारी में बदलने के लिए उत्सुक होंगे. दूसरी ओर, बटलर अपने अनुभव का इस्तेमाल मैच जिताने के लिए करेंगे.

रजत पाटीदार ने एलएसजी के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी, आत्मविश्वास से भरपूर होंगे और इस तरह की पारी को दोहराने के लिए उत्साहित होंगे. नीचे के क्रम में दिनेश कार्तिक ने हिटर की अपनी भूमिका पूरी तरह से निभाई है और टीम प्रबंधन भी आगामी मैच में उसी निरंतरता की उम्मीद कर रहा होगा.

गेंदबाजी विभाग में हर्षल पटेल और जोश हेजलवुड ने ज्यादातर मौकों पर आरसीबी के लिए शानदार काम किया है और मोहम्मद सिराज की एलएसजी मैच में अच्छी गेंदबाजी ने इसे और भी प्रभावी गेंदबाजी लाइनअप बना दिया है. दूसरी ओर, वानिंदु हसरंगा ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की है.

राजस्थान टीम प्रबंधन भी देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और रियान पराग से बल्लेबाजी में योगदान चाहता है, जो रन बनाने के दौरान संघर्ष करते नजर आए हैं. राजस्थान के गेंदबाजी लाइनअप में रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा गुजरात के खिलाफ उतने घातक साबित नहीं हुए थे और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे आरसीबी के खिलाफ कैसे वापसी करेंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा,केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रॉस्सी वैन डेर डूसन, डेरिल मिशेल और कॉर्बिन बॉश.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फॉफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, महिपाल लमरोर, फिन एलन, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार और सिद्धार्थ कौल.














Related Articles

Latest Articles

उत्तराखंड में बिजली दरों में हुई करीब सात प्रतिशत की बढ़ोतरी, नियामक आयोग...

0
उत्तराखंड में बिजली दरों में सात प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिसके बाद नियामक आयोग ने नई दरें जारी की हैं। इस बदलाव...

पकड़ा गया स्पाइडर मैन, जानिए कैसे हुआ ये कारनामा!

0
द‍िल्‍ली में एक यूट्यूबर को स्‍पाइडर मैन बनकर बाइक चलाना इतना भारी पड़ गया क‍ि द‍िल्‍ली पुल‍िस ने पहले उसको पकड़ा और फ‍िर पुल‍िस...

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दिए निर्देश, यात्रा तैयारियों की हुई...

0
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यूपीसीएल को केदारधाम और बदरीनाथ धाम में 24 घंटों तक विद्युत सप्लाई की आवश्यकता को सुनिश्चित करने के निर्देश...

आईसीआईसीआई बैंक ने 17,000 क्रेडिट कार्ड को किया ब्लाक, जानिए पूरा मामला

0
अगर आप भी प्राइवेट सेक्टर के दूसरे बड़े बैंक आईसीआईसीआई के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि बैंक ने लगभग...

आईपीएल 2024 में बतौर ओपनर विराट कोहली का बड़ा कारनामा, पूरे किए 4000 रन

0
आईपीएल 2024 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस दिन आरसीबी ने एसआरएच...

उत्तराखंड में बीजेपी नेताओं का ऑडियो कांड, मंत्री बनाने के नाम पर लिए 30...

0
भतरौंजखान में भाजपा के दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद, अब एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति मंत्री बनाने...

लोकसभा चुनाव: यूपी की इन 8 सीटों पर वोटिंग से तय हो सकता है...

0
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. इस चरण में यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग...

उत्तराखंड में गर्मी से परेशान लोग, आज देहरादून समेत छह जिलों में तेज हवाएं...

0
आज के मौसम के बारे में जानकारी मिली है कि मौसम विभाग ने देहरादून सहित छह जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया...

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्य धारा को मिले 53 अफसर, लगे कंधों...

0
भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 53 अधिकारियों ने अपने योगदान के लिए शपथ ली। इनमें 54वें गोस कॉम्बैटाइजेशन...

सुप्रीम कोर्ट का लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा फैसला, नहीं लौटेगा बैलट पेपर-ईवीएम को...

0
शुक्रवार को देश में दूसरे चरण का मतदान जारी हैं. वही इनके सबके बीच सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम और वीवीपैट से जुड़ा बड़ा फैसला...