Home क्रिकेट आईपीएल के इतिहास में ऐसे आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने अश्विन,...

आईपीएल के इतिहास में ऐसे आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने अश्विन, जानें क्या था कारण

0

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 20वां मैच वानखेड़े के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाएंटस की टीम के बीच खेला गया, जहां पर राजस्थान की टीम ने इस सीजन रनों का बचाव करते हुए जीत हासिल की और ऐसा करने वाली पहली टीम बनी.

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी और 3 रन से मैच हार गई.

लखनऊ सुपरजाएंटस की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अच्छी गेंदबाजी करते हुए 15 ओवर्स में 4 विकेट हासिल कर सिर्फ 92 रन दिये थे. हालांकि आखिरी के 5 ओवर्स में राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतक पूरा किया और 73 रन जोड़कर टीम के स्कोर को 165 पर पहुंचा दिया.

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने महज 67 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिये थे, जिसके बाद उसे वापसी करने के लिये उसे एक साझेदारी की जरूरत थी और टीम को यह साझेदारी अश्विन और हेटमायर की बल्लेबाजी से मिली.

अश्विन ने अपनी पारी के दौरान 23 गेंदों का सामना किया और 2 छक्कों की मदद से 28 रनों का योगदान दिया तो वहीं पर छठे विकेट के लिये हेटमायर के साथ 68 रनों की साझेदारी भी की. इस दौरान 19वें ओवर में कुछ ऐसा देखने को मिला जो आईपीएल के इतिहास में इससे पहले कभी भी देखने को नहीं मिला था.

दरअसल अश्विन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे जब डगआउट से उन्हें रिटायर हो जाने का संदेश मिला और उन्होंने अंपायर से बात कर मैदान छोड़ दिया. आईपीएल के इतिहास में अश्विन रिटायर हर्ट होकर वापस जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये जिसके बाद रियान पराग बल्लेबाजी के लिये आये और 4 गेंदों में 8 रन का योगदान दिया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version