महाराष्ट्र: सीएम शिंदे बोले एमवीए सरकार में हम हिंदुत्व और दाऊद इब्राहिम जैसे मुद्दों पर निर्णय लेने से चूकते रहे-लेकिन अब….

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक सीएम एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कुछ शांत सी हो गई है. सीएम बनने के बाद सीएम शिंदे ने एक बार फिर से शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर हिंदुत्व के जरिए तंज कसते हुए कहा कि वो और उनके साथी शिवसेना विधायक हिंदुत्व के मुद्दे को आगे लेकर जाएंगे.

एकनाथ ने कहा कि पिछली एमवीए सरकार, जिसमें कांग्रेस और शिवसेना घटक थे, हिंदुत्व, वीर सावरकर या मुंबई धमाकों पर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मुद्दे पर कोई बड़ा निर्णय लेने से चूकती रही. शिंदे ने बताया कि अब उन्‍होंने हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

उन्होंने शिवसेना में पड़ी फूट को लेकर कहा कि अगर किसी पार्टी के पचास विधायक कोई बड़ा कदम उठाते हैं तो उसके पीछे अवश्य ही कोई ना कोई कारण तो जरूर होगा.

एकनाथ शिंदे ने पूर्व की महा विकास अघाड़ी सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए शिसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. सीएम शिंदे ने कहा कि, “हमने 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. लेकिन चुनाव जीतने के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई. कांग्रेस और एनसीपी से शिवसेना के गठबंधन को लेकर विधायकों में असंतोष था.”

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार के गठन से लेकर प्रदेश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी राय साझा की. उन्होंने कहा कि पूर्व की महा विकास अघाड़ी सरकार में विधायकों को विकास कार्य करने के लिए फंड नहीं मिलता था. जिसके कारण विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यक विकास कार्य करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

लेकिन अब हमारी सरकार में ऐसा नहीं होगा. सभी विधायकों के उनके इलाकों में विकास कार्य करने के लिए समय पर फंड रिलीज किया जाएगा. शिंदे ने कहा हम महाराष्ट्र की जनता के साष अन्याय नहीं होने देंगे, हम प्रदेश की जनता से जुड़े सभी जरूरी कार्यों को समय पर पूरा करेंगे.

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन और फ्लोर टेस्ट को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम लोगों के पास बहुमत है. उन्होंने कि हमारे पास सदन में 170 विधायकों का समर्थन हासिल है. शिवसेना के विधायकों द्वारा एकमत होकर जो फैसला लिया गया वो कानूनी तौर पर भी मान्य है.

वहीं विधानसभा में भी स्पीकर ने हमारे गुट को वैद्द ठहराया है. हम लोगों ने फ्लोर टेस्ट में आसानी से बहुमत साबित कर दिया. इससे पहले स्पीकर का चुनाव भी सर्वसम्मति से हुआ. एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी ने मुझे महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाकर अपना परसेप्शन बदला है. इसके लिए मैं बीजेपी का शुक्रिया अदा करता हूं.

Related Articles

Latest Articles

उत्तराखंड के जंगलों में आग हो रही बेकाबू, 1000 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल राख-5...

0
उत्तराखंड के जंगलों में आग बेकाबू होती जा रही है. धीरे-धीरे आग अल्मोड़ा और बागेश्वर समते प्रदेश के कई वन क्षेत्रों में पहुंच गई...

रांची: मंत्री आलमगीर के पीए के नौकर के घर मिला नोटों का पहाड़, देखें...

0
रांची| झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के सहायक के घर पर ईडी ने छापेमारी कर 20 करोड़ रुपये कैश...

राशिफल 06-05-2024: आज सोमवार को मेष से मीन कैसा रहेगा सब जातकों का दिन,...

0
मेष:आज का दिन लाभदायी रहेगा इसलिए मन में कुछ भी सीखने की ललक पैदा करें और आप जल्द ही सफल होंगे. अपने नेटवर्क को...

उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाकर बनाई रील, वीडियो वायरल हुआ तो पड़े लेने...

0
उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाकर रील बनाने का शौक बिहार के तीन युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार...

IPL 2024-PBKS Vs CSK: चेन्नई ने पंजाब को हराया, जडेजा रहे जीत के हीरो

0
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने धर्मशाला में खेले गए आईपीएल 2024 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स को हराकर एक शानदार जीत दर्ज...

06 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 06 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

0
रायपुर| कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान...

देहरादून: नहीं रहे इस्कॉन इंडिया के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज, तीन दिन से...

0
इस्कॉन के सबसे वरिष्ठ संन्यासियों में से एक और इस्कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार सुबह देहरादून...

पेटीएम को एक और झटका, प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

0
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद से पेटीएम (Paytm) संकट में फंसी हुई है. टॉप...

लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण के लिए आज शाम थम जाएगा प्रचार, 1,352 उम्मीदवार...

0
देश में चुनावी मौसम की बयार के बीच आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त होने जा रहा...