राशिफल 13-05-2021: आज इन राशियों के लिए शुभ रहेगा गुरुवार

मेष-: भाग्य उदय की संभावना के बीच कोई नई नौकरी मिल सकती है. राजकार्य में बाधा आने की भी संभवना है.

वृषभ-: राजनैतिक संबंधों में मजबूती आएगी. धन निवेश से लाभ होगा. व्यापार विस्तार की संभावना है. पारिवारिक समारोह में शामिल होगे.

मिथुन-: साझेदारी से लाभ होगा. नया वाहन क्रय करने की संभावना के बीच कार्य स्थल पर प्रशासनिक परेशानी आ सकती है.

कर्क-: मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, लेकिन लालच नुकसान दे सकता है. इंटरव्यू में सफलता के बावजूद नियुक्ति पत्र मिलने में शंका है.

सिंह-: आप के जिद्दी व्यवहार के कारण अधिकारियों की नाराजगी के चलते कार्य में अवरोध आ सकते हैं. वैवाहिक निर्णय लेने में असमर्थ रहेंगे.

कन्या-: समय पर काम करने से आर्थिक लाभ होगा. अपने विचारों व प्लानिंग पर दृढ़ता से टिके रहें. धन की ज्यादा लालसा नुकसान का कारण बन सकती है.

तुला-: व्यवसाय में मंदी के दौर के बीच धैर्य से काम लें. आजीविका के लिए यात्रा होगी. वाहन सुख मिलेगा. संतान के विवाह के लिए चिंतित रहेगे.

वृश्चिक-: आज आपके कार्यों की समाज में प्रशंसा होगी. विरोधी परास्त होंगे. अध्ययन में रूचि कम रहेगी.

धनु-: दिन की शुरुआत में आलस रहेगा. जीवनसाथी और परिवार दोनों में से किस का साथ दें, इस स्थिति को लेकर अस्मंजस में रहेंगे.

मकर-: सोचे कार्य समय पर होने से आत्मविश्वास बढेगा. संतान की उन्नती से मन प्रफुलित होगा.मकान दूकान बदलने के योग हैं. आध्यत्म में मन लगेगा.

कुंभ-: व्यवसाय में नए प्रस्ताव लाभदायक रहेंगे. परिजनों का सहयोग मिलेगा. प्रशासन से जुड़े लोग पदोन्नती पा सकते हैं.

मीन-: आज अचंभित करने वाली खबर मिल सकती है. उचित होगा समय रहते कोर्ट कचहरी के कार्य कर लें. धन एकत्रित करने में लगे रहेंगे.

मुख्य समाचार

भूकंप के झटके से हिला राजस्थान का यह शहर, इतनी रही तीव्रता

राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार सुबह भूकंप के...

विज्ञापन

Topics

More

    भूकंप के झटके से हिला राजस्थान का यह शहर, इतनी रही तीव्रता

    राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार सुबह भूकंप के...

    Related Articles