Home खेल-खिलाड़ी Kanpur Test-Day1: पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया का स्कोर 258/4-जडेजा-अय्यर...

Kanpur Test-Day1: पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया का स्कोर 258/4-जडेजा-अय्यर के अर्धशतक

0

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुरुवार को टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया का स्कोर 84 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन है. श्रेयस अय्यर 136 गेंदों में 75 और रवींद्र जडेजा 100 गेंदों में 50 रन बनाकर वापस लौटे हैं. टीम इंडिया के लिए मयंक ने 13, शुभमन गिल 52, पुजारा 26 और अजिंक्य रहाणे ने 35 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमिसन ने 3 और टिम साउथी ने एक विकेट लिया.

टीम इंडिया विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, केएल राहुल जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों के बगैर इस मैच में उतर रही है.

वहीं कीवी आईसीसी टेस्ट चैंपियन कीवी टीम अपने पूरे दल बल के साथ मैदान में उतरी है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए कीवी टीम के सामने थोड़ी परेशानी निश्चित तौर पर पेश आएगी.

टीम इंडिया मैच में तीन स्पिन और 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है. श्रेयस अय्यर टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. वहीं भारतीय मूल के स्पिन ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने कीवी टीम के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. उमेश यादव को मोहम्मद सिराज पर वरीयता दी गई है. उमेश के करियर का ये पचासवां टेस्ट मैच है.

टीम इंडिया के लिए गुरुवार को श्रेयस अय्यर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उनके डेब्यू की पुष्टि बुधवार को ही अजिंक्य रहाणे ने कर दी थी. वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 303वें खिलाड़ी हैं. गुरुवार को मैच से पहले सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को टेस्ट कैप दी.

ऐसी है दोनों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया
: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और उमेश यादव.

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रचिन रवींद्र, टिम साउदी, अयाज पटेल, काइल जैमिसन,विल सोमरविले.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version