Home खेल-खिलाड़ी Ind-Aus Test Series: टीम इंडिया को चौथे टेस्ट मैच में नहीं मिल...

Ind-Aus Test Series: टीम इंडिया को चौथे टेस्ट मैच में नहीं मिल पाएंगी जडेजा की सेवाएं, चोट के कारण बाहर

0


सिडनी|… ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद स्टीव स्मिथ को शानदार थ्रो पर रन आउट करने वाले जडेजा की सेवाएं टीम इंडिया को चौथे टेस्ट मैच में नहीं मिल पाएंगी. शनिवार को मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने के बाद जडेजा चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

अंगूठे में चोटिल लगने के बाद जडेजा को और कोहनी में चोट लगने के बाद रिषभ पंत को स्कैन के लिए ले जाया गया था. दोनों खिलाड़ियों की रिपोर्ट आ गई हैं. जडेजा के अंगूठे में फ्रैक्चर है और उनका सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में खेल पाना संभव नहीं है. वो चौथे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. वहीं रिषभ पंत की कोहनी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और संभवत: बल्लेबाजी के लिए दूसरी पारी में उपलब्ध हो सकते हैं. फिलहाल उनकी जगह रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग कर रहे हैं.

जडेजा का सीरीज और मैच से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. रहाणे-जडेजा की बल्लेबाजी की बदौलत ही दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट में वापसी करने में सफल हुई और अंत में जीत हासिल की. जडेजा ने सिडनी में भी पहली पारी में चार विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी कराई.

जडेजा सिडनी टेस्ट की पहली पारी बल्लेबाजी के दौरान भी 37 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्हें मिचेल स्टार्क की शार्ट गेंद बांए हाथ के अंगूठे पर लगी थी. चोट लगने के बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी थी और अंत में नाबाद रहे. ऐसे में संभावना है कि दूसरी पारी में टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में उनकी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version