Home क्राइम जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने किया 9 लोगों को...

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने किया 9 लोगों को गिरफ्तार

0
फोटो साभार -ANI

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शोभा यात्रा के दौरान उपद्रवी पथराव करते नजर आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस इस हिंसा की जांच कर रही है, 10 टीमों का गठन किया गया है, 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर रही है. ड्रोन से इलाके पर नजर रखी जा रही है. डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने कहा कि अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. 8 पुलिसकर्मियों और 1 नागरिक सहित 9 लोग घायल हुए और अस्पताल में उनका इलाज किया गया. एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लगी. उनकी हालत स्थिर है.

दरअसल, शनिवार शाम को शोभायात्रा शुरू हुई. शोभा यात्रा शाम को वहीं से शुरू हुई, जहां सुबह हुई थी. सुबह शांति से शोभा यात्रा निकली, लेकिन शाम को अचानक हिंसा शुरू हो गई. हिंसा उस वक्त हुई जब लोग नमाज पढ़ने निकले थे. शोभा यात्रा धार्मिक स्थल पर पहुंची तो हिंसा भड़क उठी.

जहांगीरपुरी में शनिवार को दो समुदाय के बीच हुए टकराव के बाद सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा कि यहां शोभायात्रा के दौरान एक झगड़ा हो गया था. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. शांति व्यवस्था बहाल की गई है. कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. मामला दर्ज़ करके जांच शुरू कर दी है.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version