ताजा हलचल

अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी ने दिए प्रथम दर्शन, हिम से बनी शिवलिंग की तस्वीर हुई वायरल

अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी ने दिए प्रथम दर्शन, हिम से बनी शिवलिंग की तस्वीर हुई वायरल

जम्मू-कश्मीर की पवित्र अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी के पहले दर्शन की तस्वीर सामने आते ही देशभर में भक्ति और उल्लास की लहर दौड़ गई है। हिम से स्वयं प्रकट हुए शिवलिंग के दर्शन कर भक्तों के मन में आस्था की नई ऊर्जा भर गई है। इस वर्ष हिमलिंग की ऊंचाई करीब 10 से 11 फीट बताई जा रही है, जो हर साल की तुलना में काफी संतुलित और प्रभावशाली मानी जा रही है।

हर साल हजारों श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर निकलते हैं, जो कठिन पहाड़ी रास्तों और प्रतिकूल मौसम के बीच बाबा बर्फानी के दर्शन करने की लालसा रखते हैं। इस बार अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 29 जून 2025 से होने जा रही है, जो 19 अगस्त 2025 तक चलेगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी तेज़ी से चल रही है।

बाबा बर्फानी के पहले दर्शन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। श्रद्धालु ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी दर्शन कर धन्य हो रहे हैं। भक्तों का विश्वास है कि जो भी सच्चे मन से बाबा के दर्शन करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।

Exit mobile version