Home ताजा हलचल भाजपा के साथ बढ़ी रार: यूपी में जेडीयू अकेले लड़ेगी...

भाजपा के साथ बढ़ी रार: यूपी में जेडीयू अकेले लड़ेगी चुनाव, अपने प्रत्याशियों की आज जारी की पहली लिस्ट

0

जेडीयू उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब अकेले ताल ठोकेंगी . पिछले कई दिनों से बिहार एनडीए के दो सबसे बड़े घटक दल भाजपा एवं जेडीयू के बीच कुछ दिनों से जुबानी जंग चल रही थी. अब यूपी में मैदानी जंग भी होती दिख रही है.

जेडीयू ने यूपी में आज अपने 20 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. यह सूची जेडीयू के यूपी अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने जारी की है. जारी की गई जेडीयू की लिस्ट में उम्मीदवार ओम प्रकाश गुप्ता शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, सुशील कुमार पटेल मड़ियाहूं जौनपुर, संजय सिंह पटेल चुनार मिर्जापुर, कैलाश नारायण महरौनी ललितपुर, रामाश्रय राजभर भाटपार रानी देवरिया, सतीश सचान भोगनीपुर कानपुर देहात, संजय राज पटेल रानीगंज प्रतापगढ़, दिनेश कुमार जगदीशपुर अमेठी, जगदीश शरण पटेल बिलासपुर रामपुर, आशीष सक्सेना कैंट लखनऊ, सुशील कश्यप रोहनिया वाराणसी, मनोज वर्मा गोसाईगंज अयोध्या, अरविंद पटेल मड़िहान मिर्जापुर, अनीता कौल घोरावल सोनभद्र, राबिया बेगम बांगरमऊ उन्नाव, नीरज सिंह पटेल प्रतापपुर प्रयागराज, अजीत प्रताप सिंह करछना प्रयागराज, रमेश चंद्र उपाध्याय बैरिया बलिया, राजेश कुमार शुक्ला भिंगा श्रावस्ती, अतुल प्रताप पटेल राबर्ट्सगंज सोनभद्र विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा गया है.

जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने कहा कि जल्द ही अन्य प्रत्याशियों की और भी सूची जारी की जाएगी. उन्होंने कहा सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाई जाएगी. जदयू की कोशिश है कि अधिक से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1485915500375060483

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version