Home करियर जल्द जारी होगी जेईई मेंस 2021 की ‘आंसर की’, ऐसे करें चेक

जल्द जारी होगी जेईई मेंस 2021 की ‘आंसर की’, ऐसे करें चेक

0
सांकेतिक फोटो

जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए ति​थि की घोषणा हो चुकी है. अब बारी चौथे सत्र की परीक्षाओं के आंसर की की है, साथ ही रिजल्ट का भी छात्रों को बेसब्री से इंतजार है.

जेईई मेंस 2021 की आंसर की जल्द ही जारी होने की संभावना है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेंस 2021 आंसर की और जेईई मेंस 4th सेशन रिजल्ट 2021 दोनों आज से अगले 3-4 दिनों में कभी भी जारी कर सकता है.

यह उम्मीद इसलिए जताई जा रही है क्योंकि जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए 11 सितंबर से आवेदन की विंडो खुलने वाली है. बता दें, जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर (रविवार) को किया जाएगा. पेपर 1 सुबह 9 से 12 के बीच होगा, जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 से 5:30 के बीच आयोजित किया जाएगा.

जेईई मेंस प्रारंभिक परीक्षा है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है. आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए विषयवार पाठ्यक्रम के लिए यहां Subject Wise Syllabus for IIT Entrance Exam क्लिक करें.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पहले जेईई मेन के चौथे सत्र की परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी, जिसके बाद यदि किसी छात्र को आपत्ति है तो उनके पास आपत्ति दर्ज करने की सुविधा होगी, यह प्रोसीजर होने के बाद एनटीए फाइनल आंसर-की जारी करेगा.

आंसर की ऐसे करे चेक
जेईई मेंस 2021 आंसर की के ​लिए आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी., हालांकि बता दें, आंसर-की जारी होने के आपको हमारी साइट पर डायरेक्ट लिंक व आंसर-की देखने के तरीके के बारे में बता दिया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version