कंपनी ने किया एलान, जियोफोन नेक्स्ट दीपावली तक होगा लॉन्च

आखिरकार जियोफोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग की डेट घोषित कर दी गई है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज जानकारी देते हुए बताया कि फोन दिवाली तक लॉन्च किया जाएगा. दिवाली 4 नवंबर को है. ऐसे में ये तय हो गया है कि फोन 4 नवंबर या उससे एक-दो दिन पहले लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि इस स्मार्टफोन को जियो और गूगल दोनों ने मिलकर तैयार किया है.

कहा जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. इस फोन को भारत में ही तैयार किया जा रहा है. भले ही अभी इसकी कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन सबसे सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन की वजह से इसकी चर्चा दुनियाभर में होने लगी है. कंपनी ने इस फोन से जुड़े वीडियो और फीचर्स शेयर किए हैं. वीडियो में फोन की मेकिंग के बारे में बताया गया है.

डेटा इंजीनियर और प्रोडक्ट रिव्यू करने वाले टिप्सटर योगेश ने जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 3,499 रुपए बताई है. योगेश अक्सर फोन और गैजेट्स से जुड़े स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक करते रहते हैं. वे जियोफोन नेक्स्ट के स्पेसिफिकेशन भी लीक कर चुके हैं.

जियो और गूगल कंपनी ने शेयर किए जियोफोन नेक्स्ट के फीचर्स

वॉयस असिस्टेंट: इसकी मदद से यूजर अपने डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे. जैसे ऐप ओपन करना, उसमे मैनेज करना आदि. इसके साथ अपनी भाषा में कमांड देकर इंटरनेट की मदद से डेटा सर्च कर पाएंगे.

रीड अलाउड: इस फीचर की मदद से फोन की स्क्रीन पर दिखने वाले कंटेंट को तेज आवाज में सुन पाएंगे. यानी यूजर को कंटेंट पढ़ने की जरूरत नहीं होगी. इससे अलग-अलग भाषाओं में सुनने का ऑप्शन भी मिलेगा.

ट्रांसलेट: इसकी मदद से यूजर अपनी मनपसंद भाषा में स्क्रीन को ट्रांसलेट कर पाएंगे. ये फीचर यूजर को उसकी पसंदीदा भाषा में कंटेंट को पढ़ने की परमिशन भी देगा.

इजी एंड स्मार्ट कैमरा: फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा. इस कैमरे के साथ फोटोग्राफी के लिए पोर्ट्रेट, नाइट, ब्लर बैकग्राउंड, लो लाइट जैसे कई मोड्स मिलेंगे. इसमें प्री-लोडेड कस्टम इंडियन ऑग्युमेंटेड रियलटी फिल्टर्स भी मिलेंगे.

जियो और गूगल ऐप्स प्री-लोडेड: फोन में कई सारे प्री-लोडेड एंड्रॉयड ऐप्स मिलेंगे। यूजर प्ले स्टोर की मदद से ऐप्स डाउनलोड भी कर पाएंगे। फोन में जियो के ऐप्स भी मिलेंगे।

ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट: फोन में ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन मिलेगा। इससे समय-समय पर फोन को बेहतर और फास्ट करने के लिए अपडेट मिलते रहेंगे। इसमें सिक्योरिटी अपडेट भी शामिल रहेंगे।

अमेजिंग बैटरी लाइफ: इस फोन में प्रगति ओएस मिलेगा, जो एंड्रॉयड पर बेस्ड होगा। कंपनी का कहना है कि इस ओएस से यूजर को दमदार बैटरी लाइफ मिलेगी

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

अप्रैल में GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार

भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

    Related Articles