Home ताजा हलचल पत्रकार बरखा दत्त के पिता का कोरोना से निधन, बोलीं- मैं हार...

पत्रकार बरखा दत्त के पिता का कोरोना से निधन, बोलीं- मैं हार गई, घटिया सिस्टम कब होगा ठीक

0

जानी मानी पत्रकार बरखा दत्त के पिता एसपी दत्त का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया।  बरखा दत्त ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की। उन्होंने पिता के साथ कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा कि वे हार गईं।

बरखा ने अपने ट्वीट में लिखा- सबसे दयालु, सबसे प्यारे आदमी मेरे पिता स्पीडी कोविड से लड़ाई हार गए और आज सुबह उनका निधन हो गया। जब मैं उन्हें उनकी मर्जी के बिना अस्पताल ले जा रही थी तो मैंने वादा किया था कि मैं उन्हें दो दिन में घर ले आऊंगी। मैं अपनी बात नहीं रख सकी। मैं हार दई। उन्होंने हमसे किया एक वादा कभी नहीं तोड़ा।

एक अन्य ट्वीट में बरखा ने मेदांता अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सों को धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा- मेरे पिता के अखिरी शब्द थे- मेरा दम घुट रहा है मेरा इलाज करो।  मेदांता के सभी डॉक्टर्स, नर्स, सुरक्षा गार्ड, एंबुलेंस ड्राइवर को इतनी कोशिशों के लिए मेरा धन्यवाद।

अपने पिता को स्पीडी नाम से संबोधित करते हुए बरखा ने लिखा- “मेरे पिता को चीजों का आविष्कार करना, ट्रेन बनाना, विमान बनाना और निश्चित रूप से, उनके पोते-पोतियों से प्यार था

बता दें कि एक सप्ताह पहले बरखा की बहन बहार दत्त ने भी सोशल मीडिया पर पिता की बीमारी की जानकारी दी थी और देश के सिस्टम पर नाराजगी जताई थी। बहार ने लिखा था-  ये मेरे पिता हैं, ये घर में कुछ भी ठीक कर सकते हैं लेकिन अभी ये सांस नहीं ले पा रहे हैं। वे अपनी लंग्स को ठीक नहीं कर पा रहे हैं।

हमें ऑक्सीजन वाली कोई एंबुलेंस नहीं मिली तो अस्पताल ले जाते हुये उनकी स्थिति बहुत खराब हो गई है। मुझे गुस्सा आ रहा है लेकिन इस घटिया सिस्टम को कैसे ठीक करूं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version