Home क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में भूचाल, पाक दौरे से पहले कोच लैंगर का इस्तीफा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में भूचाल, पाक दौरे से पहले कोच लैंगर का इस्तीफा

0


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी उनकी मैनेजमेंट कंपनी ने शनिवार को दी. डायनेमिक स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप ने बताया कि जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया की मेंस टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया है.

लैंगर ने अपना इस्तीफा शुक्रवार शाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई लंबी मीटिंग के बाद दिया. पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बने थे. उनकी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप और एशेज में 4-0 की जीत जैसी बड़ी उपलब्धियां हासिल की.

इससे पहले जस्टिन लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए जा रहे बोनस की पेशकश भी ठुकरा दी थी क्योंकि उनका मानना था कि इसे उस समय स्वीकार करना ‘नैतिक रूप से अनुचित’ होगा जब क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना की वजह से कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. जस्टिन लैंगर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था और फिर एशेज पर भी कब्जा किया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच को बोनस दिया जा रहा था.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को मार्च में पाकिस्तान का दौरा करना है. ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा पूरे 24 साल बाद हो रहा है. ऐसे में इस ऐतिहासिक दौरे से पहले हेड कोच जस्टिन लैंगर का इस्तीफा देना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलया के साथ जस्टिन लैंगर का करार जून तक का था. लेकिन, अपने करार के खत्म होने के पहले ही उनका इस्तीफा देना बताता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली ने जस्टिन लैंगर की कोचिंग को लेकर कहा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मुख्य कोच के करार को बढ़ाना चाहिए. अगर लैंगर से सफल कार्यकाल के बावजूद भी उसे आगे नहीं बढ़ाया जाता है तो इससे खेल ‘मूर्ख’ नजर आएगा.

बहरहाल, जस्टिन लैंगर के इस्तीफे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब एंड्रयू मैक्डॉनल्ड को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया है. मैकडॉनल्ड आईपीएल में राजस्थान रॉयलस् को भी एक सीजन बतौर कोच अपनी सेवाएं दे चुके हैं. हालांकि एक सीजन बाद ही राजस्थान फ्रेंचाइजी ने उन्हें हटा दिया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version