दिग्विजय सिंह के ‘गद्दार’ वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार, कहा-मैं इस हद तक नहीं गिर सकता

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बीच एक बार फिर मोर्चा खुल गया है.

दिग्विजय सिंह के ‘गद्दार’ वाले बयान पर सिंधिया ने पलटवार किया है। सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने कहा है कि यह जनता तय करेगी कि कौन ‘गद्दार’ है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘मैं उस स्तर तक नीचे नहीं गिर सकता.’ सिंह और सिंधिया के बीच जुबानी जंग का इतिहास पुराना है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के ‘गद्दार’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने कहा, ‘मैं उस स्तर तक नीचे नहीं गिर सकता…जो लोग ओसामा को ‘ओसामा जी’ और सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 की बहाली की बात करते हैं….कौन गद्दार है और कौन नहीं है, इसका फैसला जनता करेगी.

सिंधिया द्वारा दिग्विजय के गृह नगर राघोगढ़ में शनिवार को पहली बार सार्वजनिक सभा करने के कुछ ही घंटों बाद दिग्विजय सिंह ने अपने पूर्व सहयोगी पर तीखा हमला बोला.

विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने पर सिंह ने सिंधिया पर हमला बोलते उन्हें ‘गद्दार’बताया.

दिग्विजय ने शनिवार को गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके के रघुनाथ गांव और विदिशा जिले के मुंडेला गांव में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मध्य प्रदेश में (वर्ष 2018 में हुए चुनाव में) कांग्रेस की सरकार तो बन गयी थी.

सिंधिया जी चले गए छोड़कर और 25-25 करोड़ रुपये ले गए एक-एक विधायक का. अरे कांग्रेस के साथ गद्दारी कर गए. इसका मैं क्या करूं.

किसने सोचा था. जनता ने तो कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इतिहास इस बात का साक्षी है. एक व्यक्ति गद्दारी करता है, तो उसकी पीढ़ी दर पीढ़ी गद्दारी पे गद्दारी करती है.’

मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा, ‘आज दिग्विजय को सिंधिया में तमाम प्रकार की बुराइयां एवं दोष नजर आते हैं. जब सिंधिया कांग्रेस पार्टी में थे तब वह उनके आगे-पीछे घूमा करते थे और उनकी तारीफें किया करते थे.

मुझे दिग्विजय की सोच पर तरस आता है. दिग्विजय जी गद्दारी तो आपने एवं कमलनाथ (मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री) ने की है. धोखा उसे कहते हैं जिसे आपने एवं कमलनाथ ने दिया है.

गद्दारी उसको कहते हैं, जो आपने एवं कमलनाथ ने की है और जिसका नतीजा आपको पिछले साल हुए प्रदेश की 28 विधानसभा उपचुनाव में मिला.’

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles