Home उत्‍तराखंड कैची धाम ट्रस्ट ने हरिद्वार कुम्भ से लिया सबक, नीम करौली बाबा...

कैची धाम ट्रस्ट ने हरिद्वार कुम्भ से लिया सबक, नीम करौली बाबा के धाम में होने वाला वार्षिक मेला किया रद्द

0

नैनीताल| प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कैंची धाम ट्रस्ट ने बड़ा फैसला लिया ट्रस्ट ने नीम करौली बाबा के धाम में होने वाले वार्षिक मेले के आयोजन को लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रद्द कर दिया है.

कुंभ के बाद उत्तराखंड में जो हालात पैदा हुए उसने सभी को डरा कर रख दिया है. इसके अलावा लापरवाही के लिए पूरे देश में उत्तराखंड की किरकिरी भी हुई. देहरादून में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों का एक कारण कुंभ को भी माना गया.

वहीं कैंची में वर्षिक मेले का आयोजन कुमाऊं में कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ा सकता हैं, इसलिए मेले का आयोजन करने से ट्रस्ट ने इंकार कर दिया है.

कुंभ के बाद कैंची धाम का मेला ही इतना बड़ा है कि जिस में देश विदेश से हर साल लाखों लोग हिस्सा लेने आते हैं. 13 अप्रैल को जब जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल से मेले की इजाजत देने के संबंध में प्रशासन के फैसले के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था हालात के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.

अब जब कि कोरोना के हालात पिछले साल से भी ज्यादा खराब हो गए हैं तो प्रशासन ने लगातार दूसरे साल कैंची मेले को आयोजित न करने की सलाह दी है.

नीम करौली बाबा धाम में हर साल 15 जून में लगने वाले मेले पर इस बार भी संकट के बादल मंडरा गए हैं. नैनीताल जिले के भवाली नगर के करीब स्थित नीम करौली बाबा के कैंची धाम में पिछले साल मेला नहीं लग पाया था.

कोरोना के हालात सुधरने और कुंभ मेले के सफलतापूर्वक संपन्न हुए शाही स्नान के बाद कैंची धाम मेले के आयोजन उम्मीद लगाए बैठे थे कि इस साल भले ही कम भक्त आएं पर मेला लगाने में बाधा नहीं आएगी. 

ज्ञात हो कि हर वर्ष प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर कैंची धाम में मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें देश के हर प्रांत से भक्तजन यहां पहुंचते थे. मेले को लेकर भक्तों मे काफी उत्साह बना रहता था.

इतना ही नही इस मेले में विदेशों से भी कई भक्त आते थे. विगत वर्ष कोरोना के कारण मंदिर में प्रवेश बंद था, लेकिन इस बार लोगों को उम्मीद थी कि बाबा दरबार में सेवा करने मौका मिलेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version