Home ताजा हलचल क्या बिहार विधानसभा चुनाव में कंगना हो सकती हैं बीजेपी की स्टार...

क्या बिहार विधानसभा चुनाव में कंगना हो सकती हैं बीजेपी की स्टार प्रचारक, फडणवीस ने दिया ये जवाब

0
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत

बिहार| बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी डिजिटल माध्यम से भी अपने चुनावी अभियान को धार देने में लगी हुई है.

इन सबके बीच हाल में कंगना और शिवसेना के बीच हुए विवाद के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कंगना रनौत आगामी चुनावों में बीजेपी की स्टार प्रचारक हो सकती हैं. अब इसे लेकर बिहार के चुनाव प्रभारी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है.

फडणवीस ने इस संभावना को सिरे से खारिज कर दिया कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की स्टार प्रचारकों में से एक होंगी.

बोधगया में मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि भाजपा के पास देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं एक बहुत बड़े स्टार प्रचारक है. ऐसे में नरेंद्र मोदी जी के रहते किसी दूसरे स्टार प्रचारक की जरूरत नहीं है.

बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भाजपा के छोटे भाई की भूमिका में होने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि कोई छोटा-बड़ा भाई नहीं है. सभी एक दूसरे के सहयोगी हैं.

जदयू, भाजपा और लोजपा एक-दूसरे के साथ सहयोग कर बिहार में राजग की भारी बहुमत वाली सरकार बनाएंगे. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सलाह दी है कि वह कंगना रनौत से लड़ने के स्थान पर कोरोना से लड़ाई लड़ने में अपना समय लगाएं.

पटना में जन्मे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर राज्य सरकार की आलोचना करने वाली कंगना लगातार ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर हमले कर रही है.

महाराष्ट्र में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा, अभिनेत्री के समर्थन में सामने आई है और उद्धव ठाकरे सरकार पर कंगना को कथित रूप से निशाना बनाने के लिए फटकार लगाई है. गृह मंत्रालय ने रनौत को वाई-प्लस सुरक्षा कवर भी प्रदान किया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version