Home ताजा हलचल कपिल शर्मा के ‘गुड न्यूज’ ट्वीट का राज आखिर आया सामने, धरे...

कपिल शर्मा के ‘गुड न्यूज’ ट्वीट का राज आखिर आया सामने, धरे के धरे रह गए फैंस के तमाम कयास

0
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है. कॉमेडियन कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग का हर कोई दीवाना है. टीवी पर धमाल मचाने वाले कपिल अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिकक्स पर भी नजर आने वाला हैं.

कपिल ने सोमवार को बताया था कि वह जल्द ही ‘गुड न्यूज’ देने वाले हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा देखने को मिली. कई लोगों ने कयास लगाया कि कपिल शायद अपने दूसरे बच्चे के जन्म की खुशखबरी देंगे. हालांकि, कपिल ने मंगलवार को जब नेटफ्ल‍िक्स पर उनके नए प्रोजेक्ट की जानकारी दी तो फैंस के तमाम कयास धरे के धरे रह गए.

‘अफवाहों पर ध्यान न दें, मेरा यकीन करें’
कप‍िल ने चार जनवरी को ट्विटर पर लिखा था. ‘कल मैं आपके साथ एक शुभ समाचार मतलब एक ऑस्पीशियस न्यूज शेयर करूंगा.’ इसके साथ ही कपिल ने मजाकिया अंदाज में फैंस से एक सवाल भी पूछा, ‘शुभ समाचार को इंग्ल‍िश में क्या कहते हैं? कृपया बताएं.’

कपिल का यह ट्वीट सामने आने के बाद किसी को अंदाजा नहीं था कि देश के पॉपुलर कॉमेडियन नेटफ्लिक्स पर अपने डेब्यू की खुशखबरी देंगे. कपिल ने एक मिनट 8 सेकेंड का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते लिखा, ‘अफवाहों पर ध्यान न दें. सिर्फ मेरा यकीन करें. मैं जल्द नेटफ्लिक्स पर आ रहा हूं. यही शुभ समाचार था.’

कपिल द्वारा शेयर किए गए फनी वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपना इंट्रोडक्शन देने की तैयारी में हैं. उनके साथ कैमरामैन समेत दो लोग हैं. कैमरा रोल होने के बाद कपिल जैसे ही इंग्लिश में बोलना शुरू करते हैं तो वह ऑस्पिशियस शब्द कहते-कहते अटक जाते हैं.

इसके बाद उनसे कहा जाता है कि इसे हिंदी में भी किया जा सकता है. इसपर कपिल बोलते हैं, ‘वैसे इंग्ल‍िश में मेरी तैयारी थी पर नेटफ्ल‍िक्स खुद ही देसी है तो अपने को क्या जरूरत है जबरदस्ती इंग्ल‍िश बोलने की. तो मैं आ रहा हूं आपके टीवी, लैपटॉप और फोन पर, यही ऑस्पिशियस न्यूज थी.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version