केदरानाथ धाम में कुत्ते को लेकर की पूजा-अर्चना, समिति ने युवक पर दर्ज कराया केस

केदरानाथ के कपाट खुलने के बाद से भारी संख्या में भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंच रहे हैं. कोई अपनी फैमिली के साथ जा रहा है, तो कोई यारों के साथ. लेकिन एक शख्स अपने उस साथी को लेकर बाबा केदारनाथ के द्वार पहुंचा, जिसकी वजह से वो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया.

दरअसल, नोएडा के रोहन त्यागी केदारनाथ की यात्रा पर अपने अपने पालतू कुत्ते को साथ ले गए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर की. इनमें हस्की नस्ल का डॉग मंदिर परिसर में मूर्तियों को छूता नजर आता है. जहां मामला वायरल होने के बाद शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, वहीं बहुत से लोग बंदे के समर्थन में भी आ रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर ‘नवाब त्यागी हस्की इंडिया’ के नाम से रोहन त्यागी एक ब्लॉगर हैं. जहां उन्हें 75 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं. कुछ दिनों पहले वो अपनी पत्नी के साथ ‘केदरानाथ की यात्रा’ पर गए थे. इस यात्रा पर उनके साथ उनका पालतू ‘हस्की’ डॉग भी था, जिसका नाम ‘नवाब’ है.

हमेशा की तरह, रोहन ने यात्रा के बाद नवाब की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें नवाब की मंदिर परिसर में मूर्तियों को छूने से लेकर पुजारियों द्वारा टीका लगाए जाने के यादगार और शानदार लम्हे कैद थे. लेकिन, जब मामला इंटरनेट पर वायरल हुआ तो यह अनोखी यात्रा रोहन और उनकी पत्नी के लिए बुरी याद में बदलने लगी!

क्योंकि मंदिर समिति ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कमेटी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के कहने पर कमेटी के सीईओ ने प्राथमिकी दर्ज करवाई गई. उनका कहना है कि भक्त द्वारा अपने पालतू जानवर को मंदिर में ले जाना आपत्तिजनक और निंदनीय है. एक वायरल वीडियो में कुत्ते को केदारनाथ मंदिर के बाहरी परिसर में मौजूद ‘नंदी’ की मूर्ति को छूते हुए भी देखा जा सकता है.

मुख्य समाचार

IPL 2025 MI Vs RR: मुंबई पहुंची प्वाइंट्स के टेबल टॉप पर, राजस्थान प्लेऑफ से बाहर

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles