IPL 2020-KKR Vs RR: कोलकाता की राजस्थान पर बड़ी जीत, प्लेऑफ की रेस में बरकरार

दुबई।….. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अहम मैच में पैट कमिंस और कप्तान इयोन मोर्गन के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से हरा उसके प्लेऑफ में जाने की संभावनाओं को खत्म कर दिया.

इस हार के साथ राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट से बाहर हो गया वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत के बाद अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है.

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद कोलकाता की गजब गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम ये मुकाबला 60 रनों से हार गई.

कोलकाता की जीत के हीरो पैट कमिंस रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिये. साथ ही कप्तान मॉर्गन ने भी नाबाद 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के 14 अंक हो गए और उसके नेट रनरेट में भी सुधार हो गया वो चौथे नंबर पर पहुंच गई. अब कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में जगह सनराइजर्स हैदराबाद-मुंबई इंडियंस के मैच के बाद तय होगी.

इससे पहले कोलकाता ने कप्तान ऑयन मॉर्गन के नाबाद अर्धशतक की बदौलत करो या मरो के मुकाबले में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट पर 191 रन बनाए.

मॉर्गन ने 35 गेंद में छह छक्कों और पांच चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली. राहुल त्रिपाठी (39) और शुभमन गिल (36) ने भी पहले ओवर में झटका लगने के बाद दूसरे विकेट 72 रन जोड़कर टीम को शानदार मंच मुहैया कराया.

नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे टीम अंतिम सात ओवर में 91 रन जोड़ने में सफल रही.

रॉयल्स की ओर से राहुल तेवतिया सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. कार्तिक त्यागी ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि जोफ्रा आर्चर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर एक विकेट चटकाया.

मुख्य समाचार

देहरादून: मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने लिया केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

देहरादून| शनिवार को मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने केदारनाथ...

“कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

विज्ञापन

Topics

More

    “कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

    Related Articles