Home एक नज़र इधर भी नवम्बर में चातुर्मास खत्म होते ही बजेगी शहनाई, जानें विवाह के शुभ...

नवम्बर में चातुर्मास खत्म होते ही बजेगी शहनाई, जानें विवाह के शुभ मुहूर्त

0
सांकेतिक फोटो

कोरोना वायरस के भयावह प्रकोप के कारण पिछले दो साल से शादी विवाह का रंग फीका रहा, इस दौरान बहुत कम शादियां हुई.

ऐसे में एक बार फिर शादी की शहनाई और गाजे बाजे की धुन देश के कोने कोने में गूंजने वाली है. अगले महीने 15 नवंबर 2021, देवउठनी एकादशी से शादी विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी. देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु का शयनकाल समाप्त हो जाता है.

शयनकाल के दौरान भगवान विष्णु पाताल लोक में विश्राम के लिए चले जाते हैं. चातुर्मास के दौरान सभी मांगलिक और शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है. बता दें इस साल 20 जुलाई 2021 से चातुर्मास आरंभ हुआ था और 14 नवंबर 2021 को इसकी समाप्ति हो रही है. ऐसे में आइए जानते हैं नवंबर माह में शादी विवाह के शुभ मुहूर्त.

विवाह के शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार नवंबर माह में शादी विवाह का पहला शुभ मुहूर्त 15 नवंबर 2021, सोमवार को है. इस दिन देवउठनी एकादशी के कारण इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है. नवंबर माह में विवाह के कुल 7 शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं. आइए जानते हैं.

नवंबर में विवाह का मुहूर्त

15 नवंबर 2021, सोमवार

16 नवंबर 2021, मंगलवार

20 नवंबर 2021, शनिवार

21 नवंबर 2021, रविवार
28 नवंबर 2021, रविवार

29 नवंबर 2021, सोमवार

30 नवंबर 2021, मंगलवार

इसके अलावा दिसंबर महीने में 8 शुभ मुहूर्त हैं

1 दिसम्बर 2021 बुधवार

2 दिसम्बर 2021 गुरुवार

5 दिसम्बर 2021 रविवार

6 दिसम्बर 2021 सोमवार

7 दिसम्बर 2021 मंगलवत

11 दिसम्बर 2021 शनिवार

12 दिसम्बर 2021 रविवार

13 दिसम्बर 2021 सोमवार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version