Home ज्योतिष Grahan2021: इस वर्ष कब-कब लगगें ग्रहण, यहां देखें पूरी लिस्ट

Grahan2021: इस वर्ष कब-कब लगगें ग्रहण, यहां देखें पूरी लिस्ट

0
ग्रहण

इस साल कई खगोलीय घटनाएं घटने वाली है. इनमें सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण भी शामिल है. ऐसे में आपके भी दिमाग में यह ख्याल आ रहा होगा की पहले सूर्य ग्रहण पड़ेगा या चंद्र ग्रहण, कुल कितने ग्रहण पड़ने वाले है, कौन सा ग्रहण भारत में दिखेगा और कौन सा ग्रहण आंशिक व कौन सा पूर्ण होगा.

आपको बता दें कि साल 2021 में कुल 4 ग्रहण पड़ेंगे. इनमें दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण पड़ने वाले है..। इन सभी में सबसे पहले चंद्रग्रहण पड़ने वाला है.

आइए जानते हैं सभी की तिथी व कहाँ पड़ने वाला है.

साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण-

वर्ष 2021 का पहला चंद्रग्रहण 26 मई 2021 को लगने वाला है..। इसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, एशिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में देखा जा सकता है. भारत में यह ग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण होगा..। लेकिन, देश के बाहर सभी स्थानों पर पूर्ण चंद्र ग्रहण रहेगा.

साल 2021 का आखिरी चंद्रग्रहण-

इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को पड़ने वाला है. ये आंशिक चंद्रग्रहण भारत के अलावा अमेरिका, उत्तरी यूरोप, प्रशांत महासागर और ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाई देगा.

साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण-

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लगने वाला है. यह ग्रहण आंशिक रूप से होगा. जो भारत, कनाडा, यूरोप, रुस, ग्रीनलैंड, एशिया और उत्तरी अमेरिका में दिखाई देगा.

साल 2021 का आखिरी सूर्यग्रहण-

साल 2021 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को लगने वाला है. जो दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, अंटार्कटिका और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देने वाला है. आपको बता दें भारत में यह नहीं दिखाई देगा.

आइए जानें क्या होता है सूतक काल-

ग्रहण के समय सूतक काल का विशेष महत्व होता है. आमतौर पर चंद्रग्रहण और सूर्य ग्रहण का सूतक काल के अवधि आपस में भिन्न होता है. चंद्रग्रहण के आरंभ होने से पहले सूतक काल समय 9 घंटे का होता है जबकि सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व ही सूतक काल आरंभ हो जाता है. हालांकि, इस बार चंद्र ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा क्योंकि 26 मई को पड़ने वाला चंद्रग्रहण उपछाया ग्रहण है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version