Home ताजा हलचल पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जारी, आज आपके शहर में ये है पेट्रोल...

पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जारी, आज आपके शहर में ये है पेट्रोल डीजल का भाव

0
सांकेतिक फोटो

सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 12वें दिन पेट्रोल-डीजल आम जनता को राहत दी है. तेल की कीमतों में आज भी किसी तरह का इजाफा नहीं हुआ है. कीमतों में आखिरी बार बदलाव 30 मार्च 2021 को किया गया था, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.87 रुपये प्रति लीटर हैं.

कितना सस्ता हुआ?
मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी. इस कटौती के बाद पेट्रोल सिर्फ 61 पैसे और डीजल 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ. वहीं फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 16 किस्तों में बढ़ोतरी हुई थी. उससे यह 04.74 रुपये महंगा हो गया था. वहीं अगर डीजल की बात करें तो 16 दिनों में ही इसकी कीमत 4.52 रुपये बढ़ गई थी.

बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

आज आपके शहर में ये है पेट्रोल डीजल का भाव
>> दिल्ली में पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल 96.98 रुपये और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये और डीजल 85.88 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल 90.77 रुपये और डीजल 83.75 रुपये प्रति लीटर है.
>> नोएडा में पेट्रोल 88.91 रुपये और डीजल 81.33 रुपये प्रति लीटर है.
>> बैंगलूरु में पेट्रोल 93.59 रुपये और डीजल 85.75 रुपये प्रति लीटर है.
>> भोपाल में पेट्रोल 98.58 रुपये और डीजल 89.13 रुपये प्रति लीटर है.
>> चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.14 रुपये और डीजल 80.57 रुपये प्रति लीटर है.
>> पटना में पेट्रोल 92.89 रुपये और डीजल 86.12 रुपये प्रति लीटर है.
>> लखनऊ में पेट्रोल 88.85 रुपये और डीजल 81.27 रुपये प्रति लीटर है.
>> हल्द्वानी में पेट्रोल 88.86 रुपये और डीजल 80.96 रुपये प्रति लीटर है.

ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम
आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version