Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें देहरादून-हल्द्वानी में कीमत

उत्तराखंड: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें देहरादून-हल्द्वानी में कीमत

0
सांकेतिक फोटो

देश में पिछले 16 दिन में 14वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. इस दौरान पेट्रोल-डीजल के दामों में तकरीबन 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी आयी है. तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने बुधवार को इन दोनों ईंधन के दामों में फिर से बढ़ोतरी की.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गयी. इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 96.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

वहीं, मुंबई में आज हुई 84 पैसे की वृद्धि के बाद पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 85 पैसे से बढ़कर 104.77 रुपये प्रति लीटर पर है. कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 99.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिनों की स्थिरता के बाद 22 मार्च 2022 से बढ़नी शुरू हुई हैं. कंपनियों ने 24 मार्च और 01 अप्रैल को छोड़कर हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं. उल्लेखनीय है कि पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं.

हल्द्वानी में पेट्रोल-डीजल के दाम
बुधवार को फिर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई. पेट्रोल और डीजल के दो दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद हल्द्वानी में पेट्रोल अब 103.93 पैसे और डीजल 96.60 पैसे हो गया है.

देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दाम
बुधवार को देहरादून में भी पेट्रोल और डीजल में क्रमश: 78-41 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है. देहरादून में पेट्रोल 103.73 पैसे और डीजल 97.34 प्रति लीटर बिक रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version