सोने के कीमतों में तेजी, चांदी में मामूली गिरावट- जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी देखने को मिली जबकि चांदी की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 439 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 147 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (31 जनवरी-4 फरवरी के बीच) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का रेट 47,834 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 48,273 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी चांदी की कीमत 61,074 से घटकर 60,927 रुपये रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

बता दें कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुध्दता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
31 जनवरी, 2022- 47,834 रुपये प्रति 10 ग्राम
1 फरवरी, 2022- 48,254 रुपये प्रति 10 ग्राम
2 फरवरी, 2022- 48,085 रुपये प्रति 10 ग्राम
3 फरवरी, 2022- 48,179 रुपये प्रति 10 ग्राम
4 फरवरी, 2022- 48,273 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
31 जनवरी, 2022- 61,074 रुपये प्रति किलोग्राम
1 फरवरी, 2022- 61,610 रुपये प्रति किलोग्राम
2 फरवरी, 2022- 61,430 रुपये प्रति किलोग्राम
3 फरवरी, 2022- 60,715 रुपये प्रति किलोग्राम
4 फरवरी, 2022- 60,927 रुपये प्रति किलोग्राम

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.

इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

मुख्य समाचार

कांडला बंदरगाह में स्वदेशी रूप से निर्मित 1 मेगावाट ग्रीन हाइड्रोजन पावर प्लांट का संचालन शुरू

गांधीनगर| केंद्रीय पत्तन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद...

उपराष्ट्रपति चुनाव की घोषणा, 9 सितंबर को होंगे चुनाव

उपराष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर दी गई है. 9...

Topics

More

    उपराष्ट्रपति चुनाव की घोषणा, 9 सितंबर को होंगे चुनाव

    उपराष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर दी गई है. 9...

    Related Articles