Home ताजा हलचल नेशनल हेराल्ड मामला: बीते दो दिनों में ईडी ने राहुल गांधी...

नेशनल हेराल्ड मामला: बीते दो दिनों में ईडी ने राहुल गांधी से क्या सवाल पूछे! आज फिर पूछताछ

0
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

प्रवर्तन निदेशालय (ED)नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी दो दिन की पूछताछ कर चुका है. इन दो दिनों में कांग्रेस नेता से अब तक करीब 21 घंटे की पूछताछ हुई है. बुधवार को पूछताछ का तीसरा दिन है. बीते दो दिनों में जांच एजेंसी ने कांग्रेस नेता जो सवाल किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार और मंगलवार को ईडी के अधिकारियों ने राहुल से एजेएल, यंग इंडियन और डोटेक्स कंपनी से जुड़े कई सवाल पूछे हैं. हालांकि, राहुल ने जो जवाब दिए हैं उससे अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं. कांग्रेस नेता सवालों का जवाब खुलकर नहीं दे रहे हैं.

सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के तीसरे दिन अधिकारी कमोबेश उनसे यही सवाल कर सकते हैं. वहीं, कांग्रेस दफ्तर पर कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता जुटे हैं. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए ईडी दफ्तर की ओर आने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार सुबह मीडिया से बातचीत की. इस जांच के लिए दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के दो नेताओं पवन बंसल से दो बार और मल्लिकार्जुन खड़गे से एक बार ईडी पूछताछ कर चुका है.

सवाल जो राहुल गांधी से पूछे गए

राहुल से पूछा गया कि 2008 में यंग इंडियन कंपनी कैसे अस्तित्व में आई?
कैसे सुमन दुबे और सैम पित्रोदा ने अपने शेयर राहुल गांधी और सोनिया गोंधी ट्रांसफर किए?
डोटेक्स कंपनी ने यंग इंडियन को लोन क्यों दिया?
डोटेक्स कंपनी का मोड ऑफ पेमेंट क्या था?
यंग इंडियन ने एजेएल का अधिग्रहण कैसे किया?
एजेएल की संपत्तियों को कैसे कब्जे में लिया?
यंग इंडियन के निदेशक के तौर पर आपकी भूमिका क्या थी?
वाईआईएल निदेशक के रूप में आपने क्या फैसले लिए?
पवन बंसल से दो बार और मल्लिकार्जुन खड़गे से एक बार पूछताछ हुई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version