Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा यूबीएसई: कब जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक

यूबीएसई: कब जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित करवाई थी. अन्य बोर्ड की तरह उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा भी इस साल ऑफलाइन मोड में हुई थी.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की आंसर कॉपी का मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल को शुरू हुआ था. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की सभी कॉपियों को 9 मई 2022 तक जांच लिया गया था. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट (UBSE UK Uttarakhand Board 10th 12th Result 2022) का इंतजार कर रहे हैं. यूके बोर्ड 12वीं परीक्षा में लगभग 1.20 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

यहां जारी होगा बोर्ड रिजल्ट 2022
इन दिनों विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भी जल्द ही रिजल्ट घोषित करने की सूचना जारी करेगा. लोकल मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बोर्ड पहले कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. उसके कुछ दिनों बाद 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

इन स्टेप्स से चेक करें उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2022
1- उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं.
2- यहां होम पेज पर नजर आ रहे लिंक RESULTS/ADMIT CARD पर क्लिक करें.
3- आपको 10वीं या 12वीं में से जिस भी कक्षा का रिजल्ट चेक करना है, उस पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर लें.
4- रिजल्ट (Uttarakhand Board Result 2022) डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version