Home एक नज़र इधर भी जानें कब है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, कहां-कहां दिखाई देगा ये...

जानें कब है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, कहां-कहां दिखाई देगा ये ग्रहण

0
सांकेतिक फोटो

साल 2020 के दिसंबर महीने में आखिरी सूर्य ग्रहण होगा. आपको बता दें कि 14 दिसंबर 2020 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण पड़ेगा. ये सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को शाम 07 बजकर 03 मिनट पर शुरू होगा. फिर 14 दिसंबर और 15 दिसंबर की मध्यरात्रि 12:23 बजे खत्म हो जाएगा. ये सूर्य ग्रहण लगभग 5 घंटे तक चलेगा.

जून में हुआ था इस साल का पहला सूर्य ग्रहण
साल 2020 के जून महीने में पहला सूर्य ग्रहण हुआ था. ये सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को पड़ा था. साल 2020 में कुल 6 ग्रहण हुए. इसमें 2 सूर्य ग्रहण और 4 चंद्र ग्रहण शामिल हैं. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण हमारी राशियों पर प्रभाव डालते हैं. जिसकी वजह से हमारे जीवन में बदलाव होते हैं.

आखिरी सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखेगा
14 दिसंबर 2020 को होने वाला साल का आखिरी सूर्य ग्रहण साउथ अफ्रीका, साउथ अमेरिका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. हालांकि भारत में ये सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा. इस सूर्य ग्रहण के भारत में नहीं दिखने की वजह से सूतक काल भी नहीं लगेगा. बाकी आम दिनों के जैसा ही सूर्य ग्रहण का दिन भी होगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version