उत्तराखंड: टिहरी का यह कस्बा अपने बूते बना मिसाल, 14 महीनों में कोई कोरोना केस नहीं

टिहरी| कोविड महामारी के दौर में सरकार से लेकर विशेषज्ञों तक सभी यह हिदायत पिछले करीब डेढ़ साल से दे रहे हैं कि सावधानी और सतर्कता ही सुरक्षा है. लोगों से यही अपील लगातार की जा रही है और ऐसी भी खबरें लगातार हैं कि लोग इन बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे.

लेकिन उत्तराखंड के एक कस्बे ने सावधानी बरतने की मिसाल इस तरह कायम की है कि जबसे कोरोना महामारी का कहर देश में टूटा है, यानी पिछले करीब सवा साल से यहां कोविड डेथ तो दूर की बात है, कोई पॉज़िटिव केस भी अब तक नहीं आया है.

टिहरी के कोटी कस्बे के लोगों ने कोविड के शुरूआती दौर से अब तक लगातार सावधानियां बरती हैं और पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर इस तरह सामंजस्य बनाया है कि अभी तक यहां कोई संक्रमण केस नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से दूसरे शहरों या राज्यों में काम करने लोग जाते हैं और बाहर से लोग आते भी हैं, बावजूद इसके यहां इस तरह की सफलता बड़ी बात है.

टिहरी झील से सटे कोटी कस्बे में करीब 300 की आबादी है, जिसमें कई समुदायों और राज्यों के लोग शामिल हैं. ज़्यादातर लोग यहां टीएचडीसी में नौकरी करने के साथ ही व्यवसाय पर निर्भर करते हैं. पिछले साल कोविड संक्रमण शुरू होते ही यहां के लोगों ने पक्का इरादा किया कि वो सभी सावधानियां बरतेंगे और गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करेंगे. मास्क, सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेसिंग अपनाते हुए इन लोगों ने बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी. यही नहीं, इन लोगों ने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का काम किया.

कोटी जागरूकता की अलख घरों से जगी, फिर व्यापार मंडल और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर लोगों ने गाइडलाइन को हर कीमत पर मानने का संकल्प लिया. इन दिनों भी कोटी के लोग अपने इलाके के साथ ही, आसपास के लोगों को गाइडलाइन समझा रहे हैं.

महिलाओं की इसमें बड़ी भूमिका है और वो मास्क ठीक से पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में टोकती रहती हैं. ये लोग निजी संसाधनों से लगातार सेनेटाइजेशन करवा रहे हैं. सभी का कहना है कि पहले उन्हें खुद जागरूक दिखना पड़ेगा तभी और लोग उनकी बात मानेंगे.

साभार-न्यूज 18

मुख्य समाचार

देहरादून: मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने लिया केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

देहरादून| शनिवार को मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने केदारनाथ...

“कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य तैयारियों से पाकिस्तान में भारी खौफ

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य तैयारियों...

विज्ञापन

Topics

More

    “कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

    धनबाद में ATS का बड़ा ऑपरेशन: 15 ठिकानों पर छापेमारी, 5 संदिग्ध गिरफ्तार

    झारखंड के धनबाद जिले में शनिवार सुबह एंटी टेररिज्म...

    Related Articles