Home खेल-खिलाड़ी Ind Vs SL-2nd T20: क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव, दूसरा टी20 मैच...

Ind Vs SL-2nd T20: क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव, दूसरा टी20 मैच स्थगित

0

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज (27 जुलाई) खेला जाने वाला दूसरा टी20 मैच स्थगित कर दिया गया है. टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी वजह से कोलंबो में होने वाले आज के मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है.

ऐसा माना जा रहा है कि स्थगित खेल अब बुधवार (28 जुलाई) को होगा, जिसके बाद सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को होगा.

क्रुणाल पंड्या के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका दोनों टीमों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. क्रुणाल पांड्या के करीबी संपर्क में रहने वाले खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. मैच को फिलहाल एक दिन के लिए टाल दिया गया है, लेकिन बुधवार को खेले जाने वाले मैच के लिए मुश्किल नजर आ रही है.

क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब पूरी टीम को आज ही आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा. भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी और टी20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है.

बता दें कि वनडे सीरीज की शुरुआत भी स्थगित कर दी गई थी, क्योंकि श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी कोच और वीडियो विश्लेषक सीरीज शुरू होने से पहले ही कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.

इससे पहले पिछले महीने में इंग्लैंड में टीम इंडिया खेमे में भी एक कोविड -19 मामले सामने आए थे. टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और प्रशिक्षण सहायक दयानंद गरानी कोविड-19 पॉजिटिव मिले थे.

इस वजह से उन्हें लंदन में ही रुकना पड़ा था, क्योंकि बाकी टीम इंडिया अभ्यास मैच के रूप में खेलने के लिए डरहम आ गई थी. गेंदबाजी कोच बी अरुण, ऋद्धिमान साहा और अभिमन्यु ईश्वरन को भी दयानंद गरानी के संपर्क में आने के बाद 10 दिनों के आइसोलेशन में रहना पड़ा था.

इस बीच, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका से इंग्लैंड जाना था. अब यह देखा जाना बाकी है कि उनकी यात्रा की योजनाओं पर इसका क्या असर होता है. पृथ्वी और सूर्यकुमार दोनों ही श्रीलंका में टीम का हिस्सा हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version