Home एक नज़र इधर भी महिला पुलिसकर्मी ने चालाकी से ली रिश्वत, लोग बोले इसे कहते हैं...

महिला पुलिसकर्मी ने चालाकी से ली रिश्वत, लोग बोले इसे कहते हैं ‘पॉकेट पे’, वीडियो वायरल

0
फोटो साभार- ट्विटर


मुंबई| सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है. कुछ वीडियो आपको हंसाते हैं तो कुछ आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें कानून का पालन कराने वाले ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

इस वीडियो की खास बात ये है कि ये एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक संभाल रही महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी किस तरह से एक लड़की से उसे वहां से जाने के लिए पैसे लेती है और किसी को खबर तक नहीं लगती.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी का है. घटना पुणे के साई चौक की बताई जा रही है. इसी वीडियो को 18 दिसंबर को ट्विटर यूजर @mat_jane_de_yar ने शेयर किया है. इसके साथ ही ट्विटर यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ना गूगल पे, ना फोन पे, ना यूपीआई… सीधा पॉकेट पे.

वीडियो में दिखाई दे रहा है ट्रैफिक संभाल रही एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक लड़की और उसकी मां को रोकती है और गाड़ी के कागज दिखाने के लिए कहती है. गाड़ी के कागज जब नहीं मिलते तो महिला पुलिसकर्मी लड़की को वहां से जाने के लिए पैसे मांगती है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है उस वक्त वहां पर पुलिस के कई अधिकारी भी खड़े हैं. यही कारण है कि महिला पुलिसकर्मी सीधे पैसे नहीं मांगती है और लड़की से कहती है कि वह पैसे उसकी जेब में डाल दे.

फिर क्या महिला पुलिसकर्मी के जेब में लड़की कुछ पैसे डालती है और वहां से गाड़ी लेकर चली जाती है. इस पूरी वीडियो को किसी इमारत से शूट किया गया है. महिला पुलिसकर्मी इस वीडियो से बेखबर रहती है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने इस पर तरह तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, कौन कहता है लड़कियां लड़कों से कम होती हैं. एक और यूजर ने लिखा, इसके आगे डिजि​टल इंडिया क्या चीज है.

साभार-न्यूज़ 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version