लखीमपुर खीरी: पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या

यूपी में लगातार बदमाशों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. अब लखीमपुर खीरी में तीन बार के विधायक रहे निर्वेंद्र मिश्रा की रविवार को हत्या कर दी गई. इस घटना के दौरान उनका बेटा भी जख्मी हो गया और दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां पर निर्वेंद्र मिश्रा की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन बार के विधायक रहे निर्वेंद्र मिश्रा की रविवार को लखीमपुर खीरी में हत्या कर दी गई. उनका बेटा भी ज़ख़्मी है. हमले में निर्वेंद्र को काफी गहरी चोटें आयी थी. अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गयी. मिश्रा निघासन क्षेत्र से 3 बार विधायक थे.

2 बार तो वो निर्दलीय चुनाव जीते थे. लखीमपुर खीरी में पूर्व विधायक की हत्या के बाद ग्रामीणों में और परिजनों में बेहद आक्रोश है वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एसओ संपूर्णानगर को बंधक बना लिया है वहीं दूसरी तरफ सीओ समेत पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की गई है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरा मामला लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्णानगर का है. जहां पर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर भिड़ंत हुई और इस दौरान पूर्व विधायक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा. जमीन पर कब्जेदारी के विवाद के दौरान मारपीट भी हुई और इसी में पूर्व विधायक बुरी तरह घायल हो गए थे.

मुख्य समाचार

राशिफल 27-04-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष: बेचैनी आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकती...

IPL 2025 KKR Vs PBKS: बारिश की भेंट चढ़ा कोलकाता-पंजाब का मैच, दोनों को मिले 1-1 अंक

शनिवार को ईडन गार्डन में खेले गए कोलकाता नाइट...

विज्ञापन

Topics

More

    “कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

    Related Articles