Home ताजा हलचल इफ्तार पॉलिटिक्स: सीएम नीतीश और लालू परिवार की बढ़ रही दोस्ती, आरजेडी...

इफ्तार पॉलिटिक्स: सीएम नीतीश और लालू परिवार की बढ़ रही दोस्ती, आरजेडी के बाद जेडीयू की दावत कल

0

इसी महीने की 22 अप्रैल को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. आरजेडी के इस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के कई नेता शामिल हुए थे. ‌इस मौके पर नीतीश कुमार और तेजस्वी गले मिलते हुए दिखाई दिए.

अब बारी है जेडीयू की. अब जदयू की ओर से 28 अप्रैल, गुरुवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन करने जा रहे हैं. जेडीयू की इस इफ्तार पार्टी में लालू प्रसाद यादव फैमिली को निमंत्रण दिया गया है. ‌कल होने वाली जेडीयू की इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

‌वहीं गेस्ट के रूप में तेजस्वी यादव नजर आ सकते हैं. दावत में आरजेडी के सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया है. अगर इफ्तार में लालू परिवार शामिल हुआ तो बीते 6 दिनाें में नीतीश और उनका दूसरी बार आमना-सामना होगा. इस दावत का आयोजन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज कर रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि इसके पीछे नीतीश कुमार हैं.

दरअसल, बिहार में अभी दावत-ए- इफ्तार की सियासत चल रही है. हर पार्टी अपने-अपने स्तर पर दावत से राजनीति को साधने की कोशिश कर रही है. अब जेडीयू की तरफ से 28 अप्रैल को दावत-ए- इफ्तार किया जा रहा है.

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को इफ्तार में आने का न्योता दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को भी न्योता दिया गया है. इसके अलावा जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी सरीखे नेताओं को भी बुलाया गया है. यानी 28 अप्रैल को एक बार फिर से राजनीतिक जमावड़ा लगने वाला है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version