Home हैलो उत्तराखंड सुनिए उत्तराखंड की खास खबरें (08-04-2021)

सुनिए उत्तराखंड की खास खबरें (08-04-2021)

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/04/IIT-ROORKI.mp3

01 उत्तराखंड में यदि कोरोना संक्रमण की रफ्तार नहीं थमी और मरीज बढ़ने का सिलसिला जारी रहा तो राजधानी दून सहित अन्य स्थानों पर लोगों को कुछ प्रतिबंध झेलने पड़ सकते हैं। इसमें सार्वजनिक समारोह में प्रतिभागियों की संख्या सीमित होने के साथ ही नाइट कफ्र्यू जैसे विकल्प भी शामिल हैं।

दरअसल राज्य में पिछले दो सप्ताह से कोरोना संक्रमण में भारी इजाफा हुआ है और एक ही दिन में छह से सात सौ नए मरीज सामने आ रहे हैं। राजधानी देहरादून का हाल सबसे बुरा है जहां एक ही दिन में तीन सौ से अधिक मरीज मिले हैं।

02 देश-विदेश के पर्यटकों को चारधाम समेत उत्तराखंड के अन्य पर्यटक स्थलों के दर्शन कराने वाली ट्रेवल एजेंसियों के कारोबार पर इस बार भी कोरोना की मार पड़ने लगी है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते यात्री उत्तराखंड आने से कतराने लगे हैं। चार धाम के लिए जो एडवांस बुकिंगें आई थी, वह कैंसिल होने लगी हैं। ऐसे में कारोबारियों की चिंता बढ़ने लगी है।

03 देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। उत्तराखंड में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रूड़की के 80 छात्र कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिसके बाद पांच हॉस्टल को सील कर दिया गया है और इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version