रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से बेटे चिराग ने दी अंतिम विदाई

पटना| बिहार के कद्दावर नेताओं में से एक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दीघा घाट में उनका अंतिम स्सकार किया गया.

बता दें कि लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक रहे रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा उनके पटना निवास से निकली.

अंतिम यात्रा के दौरान उनके समर्थकों में भावुक हो गए. नम आंखों से अपने नेता की आखिरी झलक देखने लोगों का हुजूम उमड़ा.

बेटे चिराग ने अपने पिता को कंधा दिया तो लोगों की आंखें भर आईं. शुक्रवार शाम पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा था.

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कई बड़े नेता रामविलास को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर भी चिराभ भावुक दिखे और हाथ जोड़कर अपने पिता को नमन कर श्रद्धांजलि दी थी.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और नित्यानंद राय, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा के दौरान पटना के दीघा घाट में मौजूद रहे.

दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की तादाद में लोग उनके आवास पहुंचे थे.

इस क्रम में जदयू नेता आरसीपी सिंह और एमएलसी संजीव सिंह, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दकी, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा भी पहुंचे.

इनके अलावा हाजीपुर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पासवान की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पंजाब से भी कई लोग आए.

वहीं सुबह-सुबह रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी भी अपने गांव से अंतिम दर्शन को पटना स्थित आवास पहुंचीं.

आंसुओं से भरी आंखों के साथ जैसे ही वह पहुंची तो शव देखकर जार-बेजार होकर रोने लगीं. इस मौके पर चिराग पासवान सहित परिवार के तमाम लोगों मौजूद थे.

मुख्य समाचार

PM मोदी का INDIA गठबंधन पर तंज: “थरूर और केरल CM की मौजूदगी से कईयों की नींद उड़ गई”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी...

जाति जनगणना पर तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी की अहम सलाह, मोदी सरकार से की यह मांग

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जाति जनगणना के...

विज्ञापन

Topics

More

    जाति जनगणना पर तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी की अहम सलाह, मोदी सरकार से की यह मांग

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जाति जनगणना के...

    PM मोदी का INDIA गठबंधन पर तंज: “थरूर और केरल CM की मौजूदगी से कईयों की नींद उड़ गई”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी...

    NIA रिपोर्ट: पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान सेना, ISI और लश्कर-ए-तैयबा का गठजोड़!

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार,...

    Related Articles