Home ताजा हलचल वाराणसी: पीएम मोदी को पगड़ी पहनाना चाहते थे बुजुर्ग, पीएम ने भी...

वाराणसी: पीएम मोदी को पगड़ी पहनाना चाहते थे बुजुर्ग, पीएम ने भी तोड़ दिया सुरक्षा प्रोटोकाल-देखे विडियो

0
फोटो साभार -ANI

वाराणसी| काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी पहुंचे. हवाईअड्डा पहुंचने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी काशी के कोतवाल काल भैरव के दरबार पहुंचे.

वहां मंदिर में उन्होंने काल भैरव की आरती उतारी और उनसे काशी में प्रवेश करने की अनुमति मांगी. काल भैरव का दर्शन करने के बाद पीएम जब खिड़किया घाट के लिए रवाना हुए तो रास्ते में उन्होंने एक जगह अपना सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ दिया.

दरअसल, पीएम की गाड़ी जब तंग गली से गुजर रही थी तो रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत करने के लिए लोग फूल-मालाएं लेकर खड़े थे.

रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. एक जगह एक बुजुर्ग व्यक्ति पीएम को पट्टिका एवं पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत करना चाहते थे. पीएम की गाड़ी जब उनके पास से गुजरने लगी तो बुजुर्ग ने पगड़ी पहनाने के लिए कार के पास आने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.

पीएम ने अपनी गाड़ी से बुजुर्ग को देखा और फिर अपनी कार को रोकन के लिए कहा. फिर पीएम ने अपनी कार का दरवाजा खोला और बुजुर्ग से पट्टिका एवं पगड़ी धारण किया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version