Home ताजा हलचल भारतीय नौसेना ने किया ब्रह्मोस मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण

भारतीय नौसेना ने किया ब्रह्मोस मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण

0
फोटो साभार -ANI

नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है. इस दौरान मिसाइल ने सटीक निशाने पर हमला करने में सफलता हासिल की है. भारतीय नौसेना के बयान के मुताबिक, ब्रह्मोस मिसाइल का एक एडवांस वर्जन है. इसने लक्ष्य को सटीकता से भेद दिया. ब्रह्मोस एक ‘सुपरसोनिक क्रूज’ मिसाइल है जिसे भारत व रूस ने संयुक्त उपक्रम के तहत तैयार किया है.

नौसेना ने कहा, ‘भारतीय नौसेना ने आज आईएनएस चेन्नई से विस्तारित दूरी के साथ ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की सटीकता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया. इसने एक विस्तारित रेंज और जटिल युद्धाभ्यास का प्रदर्शन करने के बाद एकदम सटीकता के साथ अपने इच्छित लक्ष्य को भेदा.

नौसेना ने बताया कि लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले ब्रह्मोस मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया गया. लक्ष्य के सही उद्भेदन ने अग्रिम मंचों की लड़ाकू तथा मिशन संबंधी तैयारियों को प्रदर्शित किया.

नौसेना ने बताया, ‘ब्रह्मोस मिसाइल और आईएनएस चेन्नई दोनों स्वदेशी रूप से निर्मित हैं और भारतीय मिसाइल और जहाज निर्माण कौशल की अत्याधुनिकता को दिखाते हैं..

वे आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया प्रयासों में भारतीय नौसेना के योगदान को मजबूत करते हैं.’ यह उपलब्धि भारतीय नौसेना की क्षमता को और भी सटीक हमला करने तथा जरूरत के मुताबिक समुद्र से संचालन करने की क्षमता को भी मजबूत करती है.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version